MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है।
प्रदेश में इन दिनों ‘बिपरजॉय’ की दस्तक से पहले ही मध्य प्रदेश में बीपरजॉय तूफान का असर देखने को मिल रहा है। बता दे कि बीते सोमवार से अब तक कई जगहों पर हलकी बूंदा बांदी के साथ ही बादल छाए हुए है। वहीं दूसरी ओर तूफ़ान के आने से पहले ही 25 जिलों में 24 घंटों का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें जबलपुर, निवाड़ी , भोपाल, देवास ,उज्जैन, निवाड़ी, टीकमगढ़, बालाघाट, सिवनी और रतलाम शामिल है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव नहीं बनने से मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं हुई है। इसके कारण 14 जून से मानसून की प्रगति मद्धम हो गई है। अरब सागर में बने साइक्लोन के कारण मानसून प्रभावित हुआ है। मध्यप्रदेश में 22 से 25 जून के मध्य मानसून की दस्तक देखी जा सकती है। 18 से 21 जून के दौरान कई क्षेत्रों में मानसून आगे बढ़ेगा। जिससे लोगों को निजात मिलेगी। 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
साइक्लोन के असर में गिरावट आने के बाद ग्वालियर सहित उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश ने बारिश देखने को मिल सकती है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। उसमें भोपा, भिंड, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, इंदौर,देवास ,छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, रतलाम, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर शामिल है। 20 और 21 जून को टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा, सतना में बारिश की जाएगी। कुछ कुछ जगहों पर तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मानसून की दस्तक भी इसी दौरान होने की आशंका जताई गई है। साउथवेस्ट मध्यप्रदेश के इलाके में शनिवार से बारिश की गतिविधि शुरू हो गई हैं। 18 को पश्चिम इलाके पर इसका असर देखने को मिलेगा।