महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुए कथित ऑनर किलिंग मामले में एक नया भावुक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मृतक सक्षम की प्रेमिका आंचल उसकी तस्वीर को प्यार से निहारती और अपने दुपट्टे से साफ करती दिख रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले नांदेड़ में अंतरजातीय प्रेम संबंध के चलते सक्षम नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोप आंचल के परिवार वालों पर ही लगा था। इस घटना ने तब और तूल पकड़ा जब आंचल ने अपने प्रेमी सक्षम के शव से ही शादी कर ली थी, जिसकी तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक वीडियो
अब वायरल हो रहे इस वीडियो में आंचल, सक्षम की तस्वीर के सामने बैठी है, जिस पर फूल चढ़े हुए हैं। वह पहले तस्वीर पर लगे दाग को हटाती है और फिर अपने दुपट्टे से उसे इस तरह पोंछती है, मानो उसका चेहरा साफ कर रही हो। इसके बाद वह देर तक तस्वीर को निहारती रहती है। यह मार्मिक दृश्य लोगों के दिलों को छू गया है।
इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर कई यूजर्स ने शेयर किया है। एक पोस्ट के मुताबिक, वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स और 43 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग कमेंट्स में आंचल को सांत्वना दे रहे हैं और इस घटना के लिए जिम्मेदार सामाजिक कुरीतियों की आलोचना कर रहे हैं।
‘जातिवाद ने दो जिंदगियां बर्बाद कर दीं’
वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “यह दृश्य कितना पीड़ादायक है, सोचो उस लड़की के दिल पर क्या गुजर रही होगी।” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “जातिवाद ने दो जिंदगियां बर्बाद कर दीं, एक को मार दिया और एक को जीते जी मार दिया।”
कई लोगों ने समाज की पिछड़ी मानसिकता पर भी सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “अंतरजातीय विवाह आज भी एक टेढ़ी खीर है। 21वीं सदी का दम भरने वाले आज भी 18वीं सदी में जी रहे हैं।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “इस बेचारी पर क्या गुजरी होगी, हम कल्पना भी नहीं कर सकते।” यह घटना एक बार फिर समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और उसके भयानक परिणामों को उजागर करती है।