दिल्ली प्रदूषण के चलते कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक महंगा रेस्पिरेटर मास्क पहनकर संसद पहुंचे, जानिए कितनी है इसकी कीमत?

New Delhi : संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को उस समय सभी की निगाहें कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिक गईं, जब वह एक खास तरह का रेस्पिरेटर मास्क पहनकर सदन पहुंचे। यह दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ उनका सांकेतिक विरोध था, जिसने राजधानी की हवा को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा दिया है।

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर इन दिनों जहरीली हवा की चपेट में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। लगातार दूसरे दिन हवा की गुणवत्ता इसी स्तर पर बनी हुई है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है इस खास मास्क की खासियत?

दीपेंद्र हुड्डा ने जो मास्क पहना था, वह सामान्य N95 या कपड़े के मास्क से बिल्कुल अलग है। इसे ‘रेस्पिरेटर मास्क’ कहा जाता है, जिसे विशेष रूप से औद्योगिक और अधिक प्रदूषण वाले वातावरण के लिए डिजाइन किया गया है।

डुअल फिल्ट्रेशन सिस्टम: इस तरह के मास्क में डबल फिल्टर लगे होते हैं। यह सिस्टम हवा में मौजूद PM2.5 जैसे महीन कणों, ऑर्गेनिक गैस, धुएं, धूल और परागकणों को रोकने में बेहद कारगर होता है।

आरामदायक डिजाइन: यह मास्क आमतौर पर फूड-ग्रेड इलास्टिक सिलिकॉन से बना होता है, जो चेहरे पर पूरी तरह फिट हो जाता है। इसके स्ट्रैप्स को सिर के आकार के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे यह आरामदायक रहता है। साथ ही, इसमें एंटी-फॉग फीचर भी होता है, जिससे चश्मे पर धुंध नहीं जमती।

कितनी है कीमत?

कोविड-19 के दौरान इस्तेमाल हुए सामान्य मास्क के मुकाबले यह रेस्पिरेटर मास्क काफी महंगा होता है। बाजार में ब्रांड, क्वालिटी और फिल्टरिंग क्षमता के आधार पर इसकी कीमत 500 रुपये प्रति पीस या उससे भी अधिक हो सकती है। कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर ऐसे मास्क 1500 रुपये तक की कीमत पर लिस्टेड हैं, जो छूट के बाद 500-600 रुपये में उपलब्ध है।

हालाकि, दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पहने गए मास्क के सटीक ब्रांड और कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उनका यह कदम संसद में वायु प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा।