इंदौर विधायक गोलू शुक्ला ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा की

New Delhi : मध्य प्रदेश के इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक राकेश ‘गोलू’ शुक्ला ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह एक सौजन्य भेंट थी, जिसमें प्रदेश और इंदौर के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान विधायक शुक्ला ने गृह मंत्री शाह को इंदौर में चल रही विकास परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने मध्य प्रदेश के समग्र विकास को लेकर भी अपने विचार रखे और केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग पर बात की।

विकास के मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक में मुख्य रूप से इंदौर के विकास मॉडल और वहां की प्रशासनिक व्यवस्था पर बातचीत हुई। विधायक शुक्ला ने गृह मंत्री को बताया कि कैसे इंदौर स्वच्छता के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। माना जा रहा है कि इस चर्चा के दौरान आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों और प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर भी संक्षिप्त बातचीत हुई। विधायक ने इस अवसर पर गृह मंत्री का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया।

बेटे के विवाह का दिया निमंत्रण

इस औपचारिक मुलाकात के दौरान एक व्यक्तिगत अवसर भी था। विधायक गोलू शुक्ला ने गृह मंत्री अमित शाह को अपने बेटे के विवाह का औपचारिक निमंत्रण भेंट किया। गृह मंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी। यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली, जिसके बाद विधायक शुक्ला ने इसे एक सकारात्मक और ऊर्जादायक भेंट बताया।