इंदौर में इंडिगो का संकट जारी: आज 3 उड़ानें रद्द और 3 लेट, कल 18 फ्लाइट्स हुई थी कैंसिल

इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में गड़बड़ी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। एयरलाइन ने आज अपनी तीन उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि तीन अन्य फ्लाइट्स घंटों की देरी से संचालित हुईं। इससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

यह समस्या बुधवार से बनी हुई है, जब इंडिगो ने अपनी 18 उड़ानें अचानक रद्द कर दी थीं। लगातार दूसरे दिन उड़ानें प्रभावित होने से एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी हुई और कई लोगों को अपनी यात्रा योजना बदलनी पड़ी।

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

इंदौर से सबसे ज्यादा उड़ानों का संचालन इंडिगो ही करती है। इसलिए, उड़ानों के रद्द होने का सबसे ज्यादा असर इसी एयरलाइन के यात्रियों पर पड़ रहा है। प्रभावित रूटों में मुंबई, दिल्ली, जयपुर, गोवा, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।

“मैं समय पर एयरपोर्ट पहुंच गया था, लेकिन यहां आकर पता चला कि मेरी फ्लाइट रद्द हो गई है। मुझे मजबूरी में दूसरी एयरलाइन का महंगा टिकट खरीदना पड़ा।” — शिवांशु मालवीय, यात्री

कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया, जिसके बाद एयरलाइन कर्मचारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की।

एयरलाइन ने दिया यह जवाब

इंडिगो प्रबंधन के अनुसार, यह समस्या देशभर में ऑपरेशनल और तकनीकी कारणों से आ रही है। एयरलाइन के कर्मचारियों ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया जा रहा है। हालांकि, अचानक यात्रा करने वाले यात्रियों को दूसरी एयरलाइंस में महंगे टिकट खरीदने पड़ रहे हैं।

गुरुवार को प्रभावित हुई उड़ानें

रद्द की गईं उड़ानें:

आने वाली फ्लाइट:
6E5161: मुंबई से इंदौर

जाने वाली फ्लाइट्स:
6E2053: इंदौर से मुंबई
6E6551: इंदौर से मुंबई

देरी से चलीं उड़ानें:

6E284: पुणे से इंदौर – 3 घंटे 32 मिनट लेट
6E701: इंदौर से बेंगलुरु – 3 घंटे 10 मिनट लेट
6E378: इंदौर से हैदराबाद – 3 घंटे 40 मिनट लेट