Big Boss 19 : सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले अब सिर्फ दो दिन दूर है। 7 दिसंबर को इस सीजन के विजेता का ऐलान हो जाएगा। दर्शकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं और हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतते देखना चाहता है। लेकिन ग्रैंड फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर विनर के नाम को लेकर एक पोस्ट ने सनसनी मचा दी है।
शो में अब टॉप 5 फाइनलिस्ट बचे हैं, जिनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल शामिल हैं। इन्हीं पांचों में से कोई एक इस सीजन की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा। मुकाबला काफी कड़ा है और प्रशंसक लगातार वोटिंग के जरिए अपने चहेते सदस्य को जिताने की कोशिश कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट ने किया विनर का खुलासा?
फिनाले की वोटिंग के बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 19’ के विजेता का नाम तय हो चुका है। पोस्ट के मुताबिक, गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बने हैं। वहीं, फरहाना भट्ट को पहली रनर-अप और प्रणित मोरे को दूसरा रनर-अप बताया गया है।
यह पोस्ट हजारों बार शेयर किया जा चुका है और इस पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह सिर्फ एक वायरल दावा है और इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शो के मेकर्स या चैनल की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
ये हैं ट्रॉफी के 5 मजबूत दावेदार
इस हफ्ते हुए मिड-वीक एविक्शन में मालती चाहर के बाहर होने के बाद शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिले थे। अब गौरव, फरहाना, अमाल, प्रणित और तान्या के बीच ट्रॉफी के लिए आखिरी जंग छिड़ी है।
घर के अंदर अभी भी कंटेस्टेंट्स के बीच नोक-झोंक और टकराव देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 7 दिसंबर को सलमान खान किसके हाथ में ‘बिग बॉस 19’ की चमचमाती ट्रॉफी सौंपते हैं।