इंडिगो संकट: दिल्ली से 5 दिसंबर की सभी उड़ानें रद्द, देशभर में 900 फ्लाइट्स पर असर

Delhi News :  इंडिगो एयरलाइंस का परिचालन संकट शुक्रवार को और गहरा गया, जिससे देशभर के हवाई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 5 दिसंबर 2025 को आधी रात तक इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। कंपनी ने देशभर में करीब 900 उड़ानें रद्द होने की जानकारी दी है, जिससे हजारों यात्री विभिन्न हवाई अड्डों पर फंस गए हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि केवल इंडिगो की उड़ानें रात 11:59 बजे तक रद्द की गई हैं, जबकि अन्य सभी एयरलाइंस का संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।

यह लगातार कई दिनों से चल रहे उड़ान रद्द होने के सिलसिले की सबसे गंभीर कड़ी है, जिसका कारण खराब मौसम, क्रू की कमी और अन्य परिचालन संबंधी समस्याएं बताई जा रही हैं।

हवाई अड्डों पर यात्रियों का हंगामा

लगातार उड़ानें रद्द होने और देरी से नाराज यात्रियों का गुस्सा अब फूट पड़ा है। दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर गुस्साए यात्रियों की एयरलाइन कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हुई।

वहीं, हैदराबाद में स्थिति तब और बिगड़ गई जब नाराज यात्रियों के एक समूह ने विरोध में एयर इंडिया की एक उड़ान के सामने बैठकर उसे रोक दिया। देश के कई अन्य हवाई अड्डों पर भी इसी तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं।

सरकार की सख्ती और DGCA के निर्देश

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाया है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) एयरलाइन के नेटवर्क पर करीब से नजर रख रहा है।

डीजीसीए ने इंडिगो को कई सख्त निर्देश जारी किए हैं, जिसमें क्रू की तत्काल भर्ती करने, परिचालन को स्थिर करने के लिए एक विस्तृत योजना सौंपने और हर दो सप्ताह में क्रू की उपलब्धता पर रिपोर्ट देने को कहा गया है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में एयरलाइन ने करीब 700 उड़ानें रद्द की हैं।

नियमों में छूट चाहती है इंडिगो

इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए इंडिगो ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। एयरलाइन ने डीजीसीए से पायलटों के उड़ान और आराम के समय (FDTL) से जुड़े नियमों में 10 फरवरी तक के लिए अस्थायी छूट देने की मांग की है।

डीजीसीए ने इस अनुरोध की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए इस पर विचार करेगा। इंडिगो ने यह भी कहा है कि किसी भी तरह की मेडिकल सहायता के लिए यात्री हवाई अड्डों पर मौजूद उनके ग्राउंड स्टाफ या हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।