बिहार में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार का लक्ष्य, नीतीश सरकार बनाएगी 3 नए विभाग

Patna News : बिहार में बेरोजगारी की समस्या से निपटने और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी पहल की है।

राज्य सरकार ने तीन नए विभागों के गठन का फैसला किया है, जिनका सीधा फोकस युवाओं, उच्च शिक्षा और नागरिक उड्डयन पर होगा। इस मेगा प्लान का लक्ष्य अगले पांच वर्षों (2025-30) में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार के मौके उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और नागर विमानन विभाग का सृजन किया जा रहा है।

इन विभागों के बनने से राज्य में योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने और रोजगार सृजन में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

कौशल विकास और उद्यमिता पर जोर

प्रस्तावित ‘युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग’ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस विभाग के जरिए युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।

सरकार की योजना हर जिले में मेगा स्किल सेंटर स्थापित करने की भी है। ये सेंटर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) से जुड़े कौशल विकास पर काम करेंगे, ताकि स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को रोजगार मिल सके।

उच्च शिक्षा और इनोवेशन को बढ़ावा

राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पहली बार अलग से ‘उच्च शिक्षा विभाग’ बनाया जा रहा है। इस विभाग का काम उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना, रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देना होगा।

इसके साथ ही यह विभाग तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, ताकि युवाओं को ऐसी शिक्षा मिले जो उन्हें सीधे रोजगार से जोड़ सके।

हवाई कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास

बिहार में बढ़ते हवाई यातायात और भविष्य की योजनाओं को देखते हुए ‘नागर विमानन विभाग’ के गठन का भी निर्णय लिया गया है। राज्य में कई नए एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है और उड़ान योजना के तहत कई छोटे-बड़े हवाई अड्डे प्रस्तावित हैं।

इस विभाग के बनने से राज्य में औद्योगिक माहौल बेहतर होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय उत्पादों के निर्यात में भी आसानी होगी, जिससे नए रोजगार पैदा होंगे।

मार्केटिंग के लिए बनेगा अलग निगम

इन विभागों के अलावा, राज्य सरकार ‘बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम’ (Bihar Marketing Promotion Corporation) का भी गठन करेगी। यह निगम कृषि, पशुपालन, बागवानी, हस्तशिल्प और लघु उद्योगों के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने का काम करेगा।

इससे उत्पादों की गुणवत्ता और वितरण व्यवस्था मजबूत होगी, जिसका सीधा फायदा स्थानीय कारीगरों और किसानों को मिलेगा और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।