श्योपुर जिले में खस्ताहाल सड़कों से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जिले की प्रमुख सड़कों की दशा सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने कमर कस ली है। विभाग ने जिले की करीब 125 किलोमीटर लंबी सड़कों को अपग्रेड करने की योजना बनाई है। इसके लिए 257 करोड़ रुपये का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।
इस प्रस्ताव में जिले की पांच प्रमुख सड़कों को शामिल किया गया है। इन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी और इन्हें नए सिरे से मजबूत बनाया जाएगा। अगर शासन से मंजूरी मिल जाती है, तो जिले में यातायात सुगम होगा और हादसों में भी कमी आएगी।
इन पांच सड़कों का बदलेगा स्वरूप
PWD द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में पांच मुख्य मार्गों को प्राथमिकता दी गई है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण ‘श्योपुर-पाली रोड’ है। करीब 30 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए 60 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा ‘बड़ौदा-अजापुरा रोड’ के 22 किलोमीटर हिस्से के लिए 45 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
विभाग ने ‘कराहल-गोरस रोड’ को भी इस योजना में शामिल किया है। इस 25 किलोमीटर लंबी सड़क के अपग्रेडेशन पर 50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वहीं, ‘विजयपुर-वीरपुर रोड’ (28 किमी) के लिए 55 करोड़ रुपये और ‘ढोढर-मानपुर रोड’ (20 किमी) के लिए 47 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
चौड़ीकरण और मजबूती पर रहेगा जोर
अधिकारियों के अनुसार, इन सड़कों की मौजूदा हालत काफी खराब है। कई जगहों पर सड़कें उखड़ चुकी हैं और गड्ढों की भरमार है। नई योजना के तहत न केवल सड़कों की मरम्मत की जाएगी, बल्कि उनकी चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में जो सड़कें सिंगल लेन या इंटरमीडिएट लेन हैं, उन्हें टू-लेन में तब्दील करने का प्रावधान रखा गया है। इससे वाहनों का आवागमन तेज और सुरक्षित हो सकेगा।
शासन की मंजूरी का इंतजार
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रस्ताव राज्य शासन के पास विचाराधीन है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसे प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल जाएगी। मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बारिश के बाद काम शुरू होने की संभावना है।
“जिले की पांच प्रमुख सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए 257 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू करवाया जाएगा।” — संकल्प गोलिया, कार्यपालन यंत्री, PWD श्योपुर
गौरतलब है कि श्योपुर जिले में सड़कों की बदहाली एक बड़ा मुद्दा रहा है। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़कों को सुधारने की मांग कर रहे थे। इस प्रस्ताव के मंजूर होने से जिले के विकास को भी गति मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क बेहतर होगा।