विक्की-कैटरीना की 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी, एक्टर ने बताया- “ऐसे हुई थी पहली मुलाकात”

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज (9 दिसंबर) अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे हैं। यह साल इस कपल के लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि इसी वर्ष वे एक बेटे के माता-पिता भी बने हैं। अपनी एनिवर्सरी के मौके पर फैंस को उनकी लव स्टोरी के कुछ अनसुने किस्से जानने का मौका मिला है।

हाल ही में विक्की कौशल ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने कैटरीना से अपनी पहली मुलाकात और उस वायरल वीडियो के बारे में खुलकर बात की, जिसे अक्सर सोशल मीडिया पर देखा जाता है।

अवॉर्ड शो के बैकस्टेज हुई थी पहली मुलाकात

विक्की ने शो के दौरान बताया कि कैटरीना से उनकी पहली मुलाकात किसी फिल्म के सेट पर नहीं, बल्कि एक अवॉर्ड शो के बैकस्टेज हुई थी। उस वक्त विक्की उस अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे थे, जबकि कैटरीना वहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं। विक्की ने याद करते हुए बताया कि स्टेज पर दोनों ने सुपरहिट गाने ‘चिकनी चमेली’ पर एक साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी, जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

वायरल प्रपोजल वीडियो की सच्चाई

इंटरनेट पर एक वीडियो अक्सर वायरल होता है, जिसमें विक्की कौशल अवॉर्ड फंक्शन के स्टेज पर ही कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आते हैं। इस वाकये के पीछे की सच्चाई बताते हुए विक्की ने कहा कि यह सब स्क्रिप्ट का हिस्सा था।

“इवेंट के दौरान मुझे निर्देश दिया गया था कि स्टेज पर आने वाली किसी भी एक्ट्रेस को प्रपोज करना है। इसी क्रम में मैंने मजाक में कैटरीना को प्रपोज किया था।” — विक्की कौशल

विक्की ने बताया कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह वीडियो भविष्य में इतना वायरल हो जाएगा। हालांकि, इस मजाक के बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद वे कई पार्टियों और इवेंट्स में साथ देखे गए और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद विक्की और कैटरीना ने शादी का फैसला किया। आज यह जोड़ी खुशी-खुशी अपनी 5वीं सालगिरह मना रही है।