बुंदेलखंड में CM यादव ने लाड़ली बहनों को दिए 1857 करोड़ रुपए, खजुराहो में बड़े कन्वेंशन सेंटर का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुंदेलखंड को हीरों और महावीरों की धरती बताते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। छतरपुर जिले के राजनगर में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि ट्रांसफर की।

इस कार्यक्रम में कुल 1857 करोड़ रुपए की राशि लाड़ली बहनों को भेजी गई है। यह योजना की 31वीं किस्त थी, जिसके तहत हितग्राहियों को 1500 रुपए (1250 रुपए मूल राशि + 250 रुपए सावन उपहार या अतिरिक्त वृद्धि) प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत अब तक कुल 46,500 करोड़ रुपए महिलाओं के खातों में पहुंचाए जा चुके हैं।
बुंदेलखंड के लिए 510 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कुल 510 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 270 करोड़ रुपए की लागत से 9 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 240 करोड़ रुपए के 20 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इन परियोजनाओं में दो सांदीपनि विद्यालय और स्वास्थ्य संस्थान प्रमुख हैं।
खजुराहो में बनेगा फाइव स्टार होटल और कन्वेंशन सेंटर
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीएम यादव ने खजुराहो के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर और फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा। इसके अलावा, राजनगर में राजगढ़ पैलेस की सौगात मिलने से पर्यटन को नई गति मिलेगी।

“बुंदेलखंड हीरों और महावीरों की धरती है। महाराज छत्रसाल के कार्यकाल में बुंदेलखंड की महाविजय होती थी। आज उनकी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण कर हम गौरवान्वित हैं।” — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री

चार नए मेडिकल कॉलेज और इंडस्ट्रियल पार्क
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भी सरकार ने बड़े कदम उठाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह, छतरपुर, पन्ना और कटनी में चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। वहीं, सागर में एक नया इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जाएगा, जिससे 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
सिंचाई और कनेक्टिविटी के लिए केन-बेतवा लिंक परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा। साथ ही, दमोह-सागर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर फोर-लेन सड़क की सुविधा भी जल्द मिलेगी।
स्थानीय नेताओं ने जताया आभार
खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 3000 रुपए देने के अपने संकल्प की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही है। राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने बुंदेलखंड में कैबिनेट बैठक आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और स्थानीय विधायक मौजूद रहे। छतरपुर जिले की 3 लाख 24 हजार से अधिक लाड़ली बहनें भी इस किस्त से लाभान्वित हुई हैं।