इंदौर में दिल दहलाने वाली घटना: मोबाइल फाइनेंस करते समय कर्मचारी को आया हार्ट अटैक, कुर्सी से गिरते ही मौत

इंदौर में एक बार फिर ‘साइलेंट अटैक’ का डराने वाला मामला सामने आया है। शहर के भंवरकुआं इलाके में एक 31 वर्षीय युवक की दुकान पर काम करते-करते अचानक मौत हो गई। मृतक एक निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी था और घटना के वक्त वह एक ग्राहक का मोबाइल फाइनेंस करने की प्रक्रिया पूरी कर रहा था।

अचानक उसे बेचैनी हुई और वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा। वहां मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

कुर्सी पर बैठे-बैठे बिगड़ी तबीयत

भंवरकुआं पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शिवनारायण मालवीय (31) के रूप में हुई है, जो मूसाखेड़ी इलाके का रहने वाला था। वह तीन इमली क्षेत्र स्थित अजय इंटरप्राइजेस नामक मोबाइल दुकान पर काम करता था। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया।

वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शिवनारायण सामान्य रूप से काम कर रहा था। वह काउंटर पर बैठकर एक ग्राहक के मोबाइल फाइनेंस के कागजात तैयार कर रहा था। तभी अचानक उसे अटैक आया और वह अचेत होकर कुर्सी से लुढ़क गया।

दो छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

शिवनारायण के भाई रामगोपाल ने बताया कि सुबह वह बिल्कुल ठीक थे और रोज की तरह घर से काम के लिए निकले थे। दोपहर में दुकान के अन्य कर्मचारियों ने फोन कर सूचना दी कि भाई को चक्कर आ गया है और वे गिर गए हैं।

शिवनारायण के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बेटे हैं। एक बेटे की उम्र 5 साल और दूसरे की ढाई साल है। पिता का साया उठने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता का 10 साल पहले ही निधन हो चुका था।

कन्नौद में होगा अंतिम संस्कार

मृतक का परिवार मूल रूप से देवास जिले के कन्नौद के पास स्थित महुरिया गांव का रहने वाला है। परिजनों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया जाएगा। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में इसे साइलेंट हार्ट अटैक का मामला बताया है, हालांकि विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।