दिलीप कुमार की लव स्टोरी : 12 साल की उम्र में शुरु हुई सायरा बानो की दीवानगी

बॉलीवुड के इतिहास में कुछ प्रेम कहानियां ऐसी हैं जो समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं। इनमें से सबसे प्रमुख नाम दिलीप कुमार और सायरा बानो का है। सायरा बानो, जो अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए मशहूर थीं, महज 12 साल की उम्र में दिलीप कुमार पर अपना दिल हार बैठी थी।
यह एक ऐसी कहानी है जो फिल्मी पर्दे से शुरू होकर असल जिंदगी में एक मिसाल बन गई। सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को मसूरी में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका बचपन लंदन में अपनी आंटी के पास बीता, लेकिन बाद में वह भारत लौट आई। बचपन से ही वह दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार को अपना बनाने के लिए ही उन्होंने फिल्मों में कदम रखने का फैसला किया था। उनका सपना था कि वह एक बड़ी अभिनेत्री बनें और अपने चहेते सितारे से शादी करें।
उम्र का बड़ा फासला और शादी का फैसला
दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच उम्र का एक बड़ा अंतर था। सायरा बानो दिलीप कुमार से उम्र में 22 साल छोटी थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि शुरुआत में दिलीप कुमार इसी उम्र के फासले के कारण शादी करने से कतरा रहे थे। हालाकि, सायरा बानो के प्रेम और समर्पण के आगे उन्हें झुकना पड़ा।

साल 1966 में जब दोनों ने निकाह किया, तब सायरा बानो की उम्र 22 साल थी, जबकि दिलीप कुमार 44 साल के थे। इस शादी ने साबित कर दिया कि प्यार में उम्र केवल एक नंबर होती है। दोनों का यह साथ 56 सालों तक चला। साल 2021 में दिलीप कुमार के निधन के साथ यह जोड़ी शारीरिक रूप से अलग हो गई, लेकिन उनकी कहानी आज भी लोगों के जेहन में ताजा है।
फिल्मी सफर और निजी जीवन
शादी के बाद भी दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। सायरा बानो और दिलीप कुमार ने ‘गोपी’ (1970), ‘सगीना महातो’ (1970), ‘सगीना’ (1974), ‘बैराग’ (1976) और ‘दुनिया’ (1984) जैसी फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीता।

निजी जीवन की बात करें तो इस जोड़ी की कोई संतान नहीं हुई। सायरा बानो ने हमेशा दिलीप कुमार का ख्याल एक छाया की तरह रखा, खासकर उनके अंतिम दिनों में। बॉलीवुड में जब भी वफादारी और समर्पण की बात होती है, सायरा बानो और दिलीप कुमार का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है।