मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने विधायक गोलू शुक्ला के बेटे को दी विवाह की बधाई, आवास पहुंचकर नवदंपति को दिया आशीर्वाद

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच समय निकालकर इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोलू शुक्ला के निवास पर पहुंचे। यह अवसर विधायक शुक्ला के पुत्र के विवाह समारोह से जुड़ा था।

मुख्यमंत्री यादव ने विधायक गोलू शुक्ला के सुपुत्र अंजनेश के विवाह के उपलक्ष्य में उन्हें और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने नवदंपति से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

आत्मीय माहौल में हुई मुलाकात

विधायक निवास पर मुख्यमंत्री के आगमन से माहौल काफी उत्साहजनक रहा। वहां उपस्थित पारिवारिक सदस्यों और समर्थकों के बीच एक स्नेहिल और आत्मीय वातावरण देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने परिवार के अन्य सदस्यों से भी औपचारिक भेंट की और कुशलक्षेम जाना।

राजनीतिक व्यस्तताओं के बावजूद, मुख्यमंत्री का यह दौरा सामाजिक और व्यक्तिगत संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उनका स्वागत सत्कार किया।