इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव बने अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Surat News : अखिल भारतीय महापौर परिषद (ऑल इंडिया मेयर कॉन्फ्रेंस) की 116वीं कार्यकारिणी बैठक 13 और 14 दिसंबर को गुजरात के सूरत शहर में आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में देशभर के महापौर हिस्सा लेने के लिए सूरत पहुंचे हैं।

इसी क्रम में, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को परिषद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मेयर भार्गव आज, शनिवार को इस राष्ट्रीय बैठक के दौरान पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे। उनका उपाध्यक्ष बनना इंदौर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे शहर का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त होगा।

बैठक का मुख्य एजेंडा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संगठन को सुदृढ़ करना है। इसके अतिरिक्त, परिषद के लिए प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण और भविष्य में महापौरों के लिए प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी व्यापक चर्चा होगी।

इस कार्यक्रम में देशभर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शामिल हैं। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री, उमाशंकर गुप्ता, भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हैं। इंदौर महापौर का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद ग्रहण करना परिषद के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूती प्रदान करेगा।