MP News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून मंगलवार को मप्र में रहेंगे। वह भोपाल के अलावा शहडोल भी जाएंगे। भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी 27 लगभग तीन घंटे रुकेंगे। वह यहां आकर सबसे पहले रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर और जबलपुर के बीच दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश को दो वंदेभारत ट्रेनों की सौगात और मिल जाएगी। इससे पहले पीएम मोदी ने अपने पिछले भोपाल दौरे के दौरान रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में आयुष्मान कार्ड का वितरण करने के साथ ही फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों से ही चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के प्रमुख लोगों से संवाद करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Also Read – अगर आप भी करते है गरम गरम खाना पसंद, तो एक बार जान लें इससे जुड़े होने वाले नुकसान
डिजिटल रैली के लिए इसलिए किया मप्र का चयन
डिजिटल बूथ रैली के लिए मध्य प्रदेश का चुनाव इसलिए किया गया है कि यहां के सभी 64 हजार बूथ डिजिटलाइज हैं। हर बूथ पर पन्ना और अर्धपन्ना का काम डिजिटल है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है।
इन क्षेत्रों में सौगात देंगे पीएम मोदी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 1 करोड से अधिक आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले में इन कार्ड का वितरण करेंगे। वही पूरे मध्यप्रदेश में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़कों से लेकर रोजगार, उद्योग, शिक्षा ,स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों को सौगात दे सकते हैं।