कोलकाता : मेसी के जल्दी जाने पर भड़के फैंस, कुर्सियां-बोतलें फेंकीं; CM ममता ने मांगी माफ़ी

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल के लंबे अंतराल के बाद शनिवार को भारत पहुंचे। उनके साथ उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी कोलकाता आए।
हालाकि, इन खिलाड़ियों के कोलकाता दौरे का अंत प्रशंसकों की नाराजगी और हंगामे के साथ हुआ, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी।
22 मिनट में ही वापस जाने से भड़के प्रशंसक
तीनों खिलाड़ी शनिवार रात करीब 2:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे। दिन में, मेसी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मौजूदगी में अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके बाद, सभी सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, जहां उनका उद्देश्य फैंस से मिलना था।

लेकिन, खिलाड़ियों के केवल 22 मिनट बाद ही स्टेडियम से निकल जाने से फैंस का उत्साह निराशा और गुस्से में बदल गया। नाराज प्रशंसकों ने स्टेडियम में जमकर हंगामा शुरू कर दिया और स्टैंड से कुर्सियां और बोतलें मैदान पर फेंकनी शुरू कर दीं।
गुस्साए फैंस की नाराजगी का एक बड़ा कारण टिकटों की अत्यधिक कीमत भी थी। कई फैंस ने मेसी की एक झलक पाने के लिए ₹12,000 तक खर्च किए थे।
राज्यपाल ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
इवेंट शुरू होने से पहले ही, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। यह कदम उन्होंने तब उठाया जब कई फैंस ने शिकायत की कि टिकटों की कीमतें इतनी अधिक हैं कि वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देख भी नहीं पाएंगे। राज्यपाल को लोक भवन में कई फोन कॉल और ई-मेल मिले थे, जिनमें टिकटों की कीमतों को उनकी पहुंच से बाहर बताया गया था।
हैदराबाद रवाना हुए मेसी: 7×7 मैच और PM मोदी से मुलाकात
मेसी अब कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। वह यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भारत में ‘GOAT इंडिया’ टूर कर रहे हैं। उन्हें शाम 7 बजे उप्पल स्टेडियम में 7X7 फुटबॉल मैच खेलना है। इसके बाद, मेसी रात 8 बजे एक एग्जिबिशन मैच खेलेंगे और फिर CM रेवंत रेड्‌डी से मुलाकात करेंगे।

मेसी का यह दौरा चार शहरों का है, जिनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं। मुंबई में उनकी मुलाकात महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी तय है। उनका भारत दौरा 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ समाप्त होगा।