इंदौर में निकली मल्हारी मार्तंड की भव्य पालकी यात्रा, श्रद्धा और परंपरा का अद्भुत संगम

इंदौर में श्री महाराष्ट्रीय सोमवंशीय सकल पंच महार समाज के तत्वावधान में भगवान मल्हारी मार्तंड की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। यह पावन यात्रा श्रीराम मंदिर, मोती तबेला से आरंभ होकर हरसिद्धि क्षेत्र स्थित श्री मल्हारी मार्तंड मंदिर पर विधिवत रूप से संपन्न हुई। पूरे मार्ग में भक्तिभाव, भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा, जिससे शहर में धार्मिक उल्लास देखने को मिला।

पालकी यात्रा में समाज के महिला-पुरुषों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। समाजजन पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे दिखाई दिए, जिससे यात्रा की भव्यता और सांस्कृतिक गरिमा और अधिक निखरकर सामने आई। केंद्रीय अध्यक्ष नारायण गायकवाड एवं उप सरपंच विजय टपाल ने बताया कि समाज के हर वर्ग ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

यात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह पालकी का पुष्पवर्षा और श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया। स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने आगे बढ़कर भगवान मल्हारी मार्तंड के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। स्वागत स्थलों पर भक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया।

समापन स्थल पर पालकी यात्रा में शामिल सभी समाजजनों के लिए चलित भंडारे का आयोजन भी किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। यह आयोजन आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बना।

इस भव्य और ऐतिहासिक पालकी यात्रा को सफल बनाने में समाज के अनेक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन में दीपक कोंगे, राकेश बावस्कर, संतोष सिंगारे, किशोर बावस्कर, सुभाष निकुमकर, राजेश सासदिये, लखन अडाव, लक्की टपाल, भैया बावस्कर, गोविंद पंवार, मनीष मोरे, अरुण पंवार, जीवन सोनोने सहित नवयुवक मंडल एवं महिला मंडल की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।