करीब दो महीने के अंतराल के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव करीब 1.38 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच चुका है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए अब सोना 1.50 लाख रुपये के स्तर की ओर बढ़ सकता है। अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता, रुपये में लगातार कमजोरी और आयात में आई कमी ने सोने की कीमतों को मजबूती दी है। खास बात यह है कि बीते चार कारोबारी सत्रों में ही सोने के दामों में करीब 6,000 रुपये की तेज बढ़त देखने को मिली है।
राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते सोमवार को दिल्ली में सोने के भाव में 4,000 रुपये की बड़ी छलांग लगी और यह 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने की कीमत करीब 4,350 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ा, जिससे सोने की कीमतें तेजी से ऊपर चली गईं।
चार कारोबारी दिनों में 6 हजार रुपये की बढ़त
दिल्ली में सोने की कीमतें दो महीने बाद नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची हैं। इससे पहले 17 अक्टूबर को सोना 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गया था। मौजूदा तेजी में खास बात यह है कि सिर्फ चार कारोबारी दिनों में सोने के भाव करीब 6,000 रुपये बढ़ चुके हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो शुक्रवार को 1,110 रुपये, गुरुवार को 90 रुपये और बुधवार को 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई थी।
इस साल सोने ने दिया बंपर रिटर्न
चालू कैलेंडर वर्ष में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। अब तक सोना करीब 58,650 रुपये यानी 74.3 प्रतिशत तक महंगा हो चुका है। बीते साल 31 दिसंबर 2024 को दिल्ली में सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में बढ़ती मांग और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों को लेकर बनी अनिश्चितता ने सोने को मजबूती दी है।
चांदी के भाव स्थिर, लेकिन सालभर में रिकॉर्ड तेजी
दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी के दाम लगातार दूसरे कारोबारी दिन 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर बने रहे। हालांकि, पूरे साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो चांदी ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी 89,700 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर करीब 1,99,500 रुपये तक पहुंच गई है। यानी इस साल चांदी में 1,09,800 रुपये या 122 प्रतिशत से ज्यादा की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बना तेजी का माहौल
वैश्विक बाजारों में भी कीमती धातुओं में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना लगातार पांचवें सत्र में चढ़कर 4,350 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। बीते कुछ सत्रों में सोने की कीमतों में करीब 3.8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, विदेशी बाजारों में स्पॉट सिल्वर भी तेजी के साथ 63.96 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है और हाल ही में इसने 64.65 डॉलर प्रति औंस का अब तक का उच्चतम स्तर भी छुआ था। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों और सिस्टम में बढ़ती तरलता ने इस तेजी को और बल दिया है।
एमसीएक्स पर भी सोना-चांदी रिकॉर्ड के करीब
देश के वायदा बाजार एमसीएक्स पर भी सोने और चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सत्र के दौरान सोने के भाव में करीब 1,874 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 1,35,496 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। बाद में सोना करीब 1,34,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार करता नजर आया। वहीं चांदी की कीमतों में भी सत्र के दौरान 6,600 रुपये से ज्यादा की तेजी आई, हालांकि यह 2 लाख रुपये के स्तर को पार नहीं कर सकी। फिलहाल चांदी करीब 1,99,288 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रही है।