MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है।
Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारत के समस्त हिस्सों में मानसूनी बारिश होने से टेंपरेचर में काफी कमी देखने को मिली है। कई जगह आंधी के साथ बारिश होने से वृक्ष और खंभे भी उखड़ गए हैं। इस दौरान भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित कई राज्यों में आज यानी 26 जून को भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
ओडिशा में आज भारी बारिश होने की आशंका है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 28 जून तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 29 जून तक गोवा और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, श्रीनगर में आज बारिश के साथ आंधी तूफ़ान भी अपना प्रभाव दिखा सकता है। हिमाचल के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण आवागमन जाम हो गया है। भयंकर बरसात के चलते राजस्थान के श्री गंगानगर शहर के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव हो गया है।
IMD के मुताबिक, आज श्री गंगानगर में बारिश या आंधी चलने की आशंका जताई गई है। गाजियाबाद, नोएडा, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिनों तक दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और साधारण बारिश की संभावना है। 29 जून तक उत्तराखंड में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
राष्ट्रीय राजधानी में मानसून तय समय से दो दिन पहले पहुंच गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मानसून की शुरुआत मुंबई और दिल्ली में एक ही दिन हुई, जो 21 जून 1961 के बाद पहली बार हुआ। दिल्ली के लिए सोमवार (26 जून) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इसी के साथ बुधवार (27 जून) और गुरुवार (28 जून) के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।