इंदौर के देवगुराड़िया बायपास रोड स्थित सहारा सिटी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से तेंदुए की मौजूदगी ने रहवासियों की चिंता बढ़ा दी है। इलाके में तेंदुए के पंजों के निशान मिलने के बाद वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।
पंजों के निशानों से तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सहारा सिटी इलाके में तेंदुए के पंजों के साफ निशान पाए गए हैं। इससे यह पुष्टि हो गई है कि तेंदुआ लगातार इस क्षेत्र में मूवमेंट कर रहा है और केवल अफवाहों की बात नहीं है।
तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रालामंडल रेस्क्यू टीम ने बुधवार शाम को इलाके में विशेष पिंजरा लगाया है। डीएफओ ने बताया कि यह कदम किसी भी संभावित हादसे को रोकने और तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के उद्देश्य से उठाया गया है।
तीन दिनों से लगातार मिल रही शिकायतें
वन विभाग का कहना है कि शहर के बाहरी इलाकों में तेंदुए के मूवमेंट की खबरें पहले भी आती रही हैं, लेकिन पिछले तीन दिनों से रहवासी इलाकों के आसपास तेंदुए को देखे जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इसी कारण त्वरित कार्रवाई की गई।
आसपास की कॉलोनियों को किया गया सतर्क
पिंजरा लगाए जाने के साथ ही वन विभाग ने आसपास की कॉलोनियों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। रहवासियों से कहा गया है कि वे रात के समय बाहर निकलने से बचें और बच्चों व पालतू जानवरों पर विशेष ध्यान रखें।
दो शावकों के साथ होने की आशंका
कुछ रहवासियों ने दावा किया है कि तेंदुए के साथ उसके दो शावक भी देखे गए हैं। हालांकि वन विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, फिर भी एहतियात के तौर पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
वन विभाग की लगातार पेट्रोलिंग
सूचना मिलने के बाद से डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारी और रेस्क्यू टीम पिछले तीन दिनों से लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है, ताकि तेंदुए की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।