Indore News : इंदौर की तीन वर्षीय अनिका शर्मा एक दुर्लभ और घातक बीमारी ‘स्पाइन मस्कुलर एट्रोफी’ (SMA) टाइप-2 से जूझ रही हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए उन्हें अमेरिका से मंगाए जाने वाले एक विशेष इंजेक्शन की जरूरत है, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है।
इस भारी-भरकम राशि को जुटाने में लग रहे समय के बीच, अनिका के माता-पिता के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है—बच्ची का वजन नियंत्रित रखना।

डॉक्टरों के अनुसार, यह जीवन रक्षक इंजेक्शन बच्ची को तभी कारगर होगा जब उसका वजन 13 किलोग्राम से कम हो। वर्तमान में अनिका का वजन 9.5 किलोग्राम है। फंड जुटाने में हो रही देरी के कारण माता-पिता को डर है कि कहीं बढ़ती उम्र के साथ उसका वजन सीमा पार न कर जाए। इसी चिंता के चलते उन्होंने अनिका का डाइट प्लान पूरी तरह बदल दिया है।
चॉकलेट-मिठाई और रोटी से दूरी
अनिका की मां संगीता बताती हैं कि बच्चों का वजन स्वाभाविक रूप से तेजी से बढ़ता है, लेकिन अनिका के मामले में यह जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए उन्होंने अनिका को रोटी, चॉकलेट, मिठाई और वजन बढ़ाने वाली अन्य चीजों से दूर कर दिया है। अब उसे खाने में केवल फल, मखाने और लिक्विड डाइट दी जा रही है ताकि उसकी पोषण संबंधी जरूरतें पूरी होती रहें, लेकिन वजन न बढ़े।
“हम बच्ची की मदद के लिए कहीं जाते हैं तो कई लोग उसे खुशी-खुशी चॉकलेट दे देते हैं। ऐसे में हम बच्ची को खाने से भी नहीं रोक पाते। यह उसके लिए घातक साबित होता है। दो दिन पहले राजवाड़ा पर मां अहिल्या की प्रतिमा के सामने उसका जन्मदिन मनाया, तब भी कई लोगों ने उसे चॉकलेट दी थी।” — संगीता, अनिका की मां
अब तक 2.40 करोड़ रुपये जमा, सेलिब्रिटीज से अपील
बच्ची को बचाने के लिए चल रहे क्राउडफंडिंग अभियान में अब तक करीब 2 करोड़ 40 हाल रुपये की मदद मिल चुकी है। हाल ही में जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी आर्थिक सहयोग दिया है। इस अभियान में मदद कर रहे अनीश पांडे ने बताया कि वे कई कंपनियों के सीएसआर फंड और बड़े उद्योगपतियों से संपर्क कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और सिंगर पलक मुछाल ने वीडियो जारी कर लोगों से मदद की अपील की है। बिग बॉस फेम वॉयस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह ने भी समर्थन दिया है। अब परिवार की कोशिश सलमान खान, अक्षय कुमार और कपिल शर्मा जैसे बड़े सितारों तक अपनी बात पहुंचाने की है ताकि फंड जल्द इकट्ठा हो सके।
17 बच्चों को मिल चुका है जीवनदान
भारत में अब तक ऐसे करीब 17 मामले सामने आए हैं, जिनमें बच्चों को यह इंजेक्शन लग चुका है और वे स्वस्थ हैं। अनिका की जेनेटिक टेस्ट रिपोर्ट करीब चार महीने पहले पॉजिटिव आई थी, जिसमें SMA Type-2 की पुष्टि हुई। इस बीमारी में शरीर की मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोर होकर काम करना बंद कर देती हैं, जिससे बच्चा न चल पाता है और न ही बैठ सकता है।
अमेरिका से आएगा 9 करोड़ का इंजेक्शन
अनिका के इलाज के लिए जरूरी ‘Zolgensma’ इंजेक्शन भारत में उपलब्ध नहीं है। इसे अमेरिका से मंगाना पड़ता है। डॉक्टरों ने बताया कि रकम जमा होने के बाद यह इंजेक्शन एम्स दिल्ली के जरिए भारत लाया जाएगा। यह बीमारी समय के साथ गंभीर होती जाती है, इसलिए परिवार के लिए हर गुजरता दिन महत्वपूर्ण है।