MP विधानसभा विशेष सत्र: विजयवर्गीय बोले- CM सूट-बूट में और हम गरीबों जैसे; कांग्रेस ने कहा- ‘दिल की बात जुबां पर आई’

Indore/Bhopal News : मध्य प्रदेश विधानसभा के 69 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार (17 दिसंबर) को एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सदन की कार्यवाही के दौरान गंभीर चर्चाओं के बीच हंसी-ठिठोली का दौर भी चला। चर्चा का केंद्र बिंदु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पहनावा रहा, जिस पर उनके ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी ली।

सदन में चर्चा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का खाका खींच रहे थे। इसी दौरान वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री के सूट-बूट वाले परिधान पर एक रोचक टिप्पणी कर दी, जिससे पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।

“मुख्यमंत्री जी आज सूट-बूट में आए हैं, जबकि हम मंत्री और विधायक लोग गरीबों जैसी वेश-भूषा में बैठे हैं।” — कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री

कांग्रेस ने कसा तंज: दिल की बात जुबां पर

विजयवर्गीय के इस बयान को विपक्ष ने तुरंत लपक लिया। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने इसे भाजपा के अंदरूनी समीकरणों से जोड़ते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि मंत्री के दिल की बात आज जुबां पर आ गई है।

परमार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कहीं न कहीं उनकी पीड़ा है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और विधायकों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, और आज यह बात विजयवर्गीय ने सदन में स्वीकार कर ली।

नेता प्रतिपक्ष: 2047 नहीं, 2026 की गारंटी चाहिए

सत्र में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि केवल नीतियां बनाने से काम नहीं चलेगा, नीयत भी साफ होनी चाहिए।

“नेता भी है, नीति भी है, बस नीयत होनी चाहिए। हमें 2047 के सपने मत दिखाइए, 2026 तक की गारंटी दीजिए।” — उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष

सिंघार ने स्पष्ट कहा कि सरकार को सिर्फ घोषणाएं करने के बजाय उन्हें पूरा करने की ठोस गारंटी देनी चाहिए।

मनरेगा के नाम पर परिसर में हंगामा

सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों ने मनरेगा योजना का नाम बदलने की कथित कोशिशों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री गांधी जी के चरखे की बात करते हैं, और दूसरी तरफ महात्मा गांधी के नाम पर चल रही मनरेगा योजना का फंड रोक रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार को बापू के नाम से डर लगता है?

सात दशकों की यात्रा: प्रदर्शनी का उद्घाटन

विशेष सत्र के अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने विधानसभा परिसर में ‘विधानसभा की सात दशक की यात्रा’ विषय पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी मध्य प्रदेश विधानसभा के ऐतिहासिक सफर, महत्वपूर्ण संसदीय कार्यों और 16वीं विधानसभा तक की उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से दर्शाती है।