इंदौर जिले में आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक साथ कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से फटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री में लगे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की गई।
हातोद में उजागर हुआ बड़ा मामला, 100 किलो बारूद जब्त
इस अभियान की सबसे बड़ी कार्रवाई हातोद क्षेत्र में देखने को मिली, जहां अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। यहां से करीब 100 किलो बारूद जब्त किया गया, जो बिना अनुमति संग्रहित किया गया था। मौके पर यह भी सामने आया कि यहां लंबे समय से अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाए गए गोदाम और शेड को ध्वस्त कर दिया।

एक साथ कई इलाकों में छापे, फैक्ट्री और दुकानें सील
सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इंदौर शहर के विभिन्न हिस्सों में एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध फटाखे और बारूद जब्त किए गए। कई फैक्ट्री, गोदाम और दुकानों को सील कर दिया गया। साथ ही जहां-जहां अवैध निर्माण पाए गए, उन्हें भी तोड़ा गया। इस पूरी कार्रवाई में शामिल आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया।
फार्म हाउस की आड़ में चल रही थी अवैध फैक्ट्री
एसडीएम विनोद राठौर ने बताया कि आरोपी प्रशासन को गुमराह करने के लिए फार्म हाउस की आड़ में अवैध पटाखा फैक्ट्री चला रहे थे। फार्म हाउस में गाय का शेड बनाकर 8 गाय भी रखी गई थीं, ताकि किसी को संदेह न हो। जबकि वास्तव में यहां सुतली बम बनाने का अवैध कार्य पिछले करीब 15 दिनों से किया जा रहा था।
आरोपी गिरफ्तार, वाहन और सामग्री जब्त
कार्रवाई के दौरान मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही दो लोडिंग वाहन भी जब्त किए गए, जिनमें बड़ी मात्रा में तैयार सुतली बम और पटाखा निर्माण से जुड़ी सामग्री पाई गई। आरोपी राहुल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध शेड ध्वस्त, बिजली कनेक्शन हटाया गया
प्रशासन ने करीब 10 हजार वर्गफीट क्षेत्र में बने अवैध शेड को पूरी तरह तोड़ दिया। इसके साथ ही वहां लगे बिजली कनेक्शन और डीपी भी हटाई गई। इस कार्रवाई में एडीएम रोशन राय, तहसीलदार अनिल पटेल, लोकेश आहूजा सहित राजस्व और पुलिस विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सुरक्षा से समझौता करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का निर्माण, भंडारण या बिक्री करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।