एनआरआई महापर्व-4 का इंदौर में भव्य आगाज़

इंदौर में एनआरआई महापर्व के चौथे संस्करण का एक दिवसीय भव्य आयोजन उत्साह और इंदौरी रंग में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में दुनिया के 27 देशों से आए 250 से अधिक नॉन रेसिडेंशियल इंदौरी शामिल हुए। आयोजन का उद्देश्य इंदौर के विकास, निवेश संभावनाओं और शहर की भविष्य की भूमिका पर सार्थक संवाद करना रहा। सुबह से शुरू हुआ यह आयोजन शाम को डेली कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ, जहां शहर की वैश्विक पहचान और विकास यात्रा को साझा किया गया।

पारंपरिक खेलों और इंदौरी संस्कृति की झलक

कार्यक्रम की शुरुआत यशवंत क्लब में पारंपरिक भारतीय खेलों से हुई। गुल्ली-डंडा, कबड्डी, पतंग उड़ाना, लट्टू और लंगड़ी जैसे देसी खेलों ने आयोजन में जीवंतता भर दी। इसके साथ ही इंदौरी नाश्ते ने स्थानीय स्वाद और संस्कृति को मजबूती से प्रस्तुत किया। इस पहल ने प्रवासी इंदौरियों को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर दिया।

मुख्य कार्यक्रम में विकास और उपलब्धियों की प्रस्तुति

शाम को डेली कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में इंदौर की संस्कृति, संस्कार और वैश्विक पहचान को दर्शाने वाला विशेष वीडियो प्रस्तुत किया गया। साथ ही इयर बुक का विमोचन किया गया, जिसमें वर्ष भर किए गए कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण शामिल था। इस मंच से इंदौर को एक उभरते वैश्विक शहर के रूप में प्रस्तुत किया गया।

पैनल डिस्कशन में निवेश और भविष्य पर मंथन

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पैनल डिस्कशन रहा, जिसमें एनआरआई द्वारा वर्ष भर दिए गए सुझावों और सवालों पर खुली चर्चा की गई। रियल एस्टेट, आईटी, हेल्थ केयर, उद्योग, सेकेंड इनिंग और इंदौर में वापसी जैसे विषयों पर विस्तार से संवाद हुआ। प्रवासी इंदौरियों ने निवेश की प्रक्रिया, संभावनाओं और भविष्य की योजनाओं को लेकर अपने विचार रखे।

एनआरआई के प्रमुख सवाल और चर्चित विषय

पैनल चर्चा के दौरान हाउसिंग सेक्टर की आगामी 10 वर्षों की संभावनाएं, आईटी और हेल्थ केयर में निवेश, ज्वेलरी इंडस्ट्री, मेडिकल टूरिज्म, रेसिडेंशियल प्लानिंग, एआई और इंटरनेट के दौर में शहर की तैयारी जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। इन मुद्दों पर दिए गए जवाबों ने इंदौर को निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया।

27 देशों से आए प्रवासी इंदौरियों की भागीदारी

इस महापर्व में हांगकांग, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, नीदरलैंड, अमेरिका, जापान, जर्मनी, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, डेनमार्क, कनाडा सहित कुल 27 देशों से प्रवासी इंदौरी शामिल हुए। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे इंदौर से भावनात्मक और व्यावहारिक जुड़ाव का प्रभावी मंच बताया।

वैश्विक जुड़ाव और विकास का मजबूत मंच

एनआरआई महापर्व-4 ने यह स्पष्ट किया कि इंदौर केवल स्वच्छता में ही नहीं, बल्कि वैश्विक जुड़ाव, निवेश और विकास के अवसरों में भी अग्रणी बन रहा है। इंदौर एनआरआई फोरम आज 70 से अधिक देशों में फैले इंदौरियों का एक सशक्त नेटवर्क बन चुका है, जो शहर के भविष्य को नई दिशा देने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।