New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। आज भी दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है।
शहर के कई प्रमुख इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के खतरनाक स्तर को पार कर गया है। यह स्थिति न केवल दिल्ली बल्कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे पड़ोसी शहरों में भी समान रूप से देखने को मिल रही है।
सुबह के समय तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के चलते पूरी दिल्ली धुंध की एक मोटी चादर में लिपटी नजर आई। मौसम की इन परिस्थितियों ने प्रदूषकों को वातावरण में ही रोक दिया है, जिससे वायु गुणवत्ता पर बेहद बुरा असर पड़ा है। विजिबिलिटी कम होने के साथ-साथ लोगों को खुली हवा में सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हो रही है।
आनंद विहार में सबसे खराब हालात
प्रदूषण के आंकड़ों पर नजर डालें तो पूर्वी दिल्ली का आनंद विहार सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है। यहां सुबह के वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स 416 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इतने उच्च स्तर के प्रदूषण में लंबे समय तक रहने से स्वस्थ लोगों की सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है, जबकि पहले से बीमार लोगों के लिए यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है।
इन इलाकों में भी जहरीली हुई हवा
सिर्फ आनंद विहार ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो चुकी है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, धौला कुआं और आर.के. पुरम जैसे पॉश इलाकों के पास भी सुबह के समय जहरीली धुंध (Smog) साफ देखी गई। इन क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ज्यादातर लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में भारीपन की शिकायत हो रही है।
सेहत के लिए बड़ा खतरा
चिकित्सकों का कहना है कि जब AQI 400 के पार पहुंचता है, तो यह श्वसन तंत्र पर सीधा हमला करता है। अस्थमा और दिल के मरीजों के लिए यह समय बेहद संवेदनशील है। प्रशासन लगातार लोगों से एहतियात बरतने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील कर रहा है। सुबह की सैर करने वालों को भी फिलहाल इससे बचने की सलाह दी जा रही है।