शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स 84,700 के पार, निफ्टी में 50 अंकों की तेजी; बैंकिंग और आईटी सेक्टर चमके

Share Market : भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 18 दिसंबर को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली है। बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 84,700 के स्तर पर पहुंच गया है।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी लगभग 50 अंकों की मजबूती के साथ 25,850 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
बाजार की इस तेजी में बैंकिंग और आईटी (IT) सेक्टर के शेयरों का अहम योगदान है। इन सेक्टर्स में निवेशकों की खरीदारी से सूचकांकों को सहारा मिल रहा है। हालांकि, दूसरी तरफ ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव है, जिससे बाजार की बढ़त सीमित नजर आ रही है।
वैश्विक बाजारों में सुस्ती का माहौल
घरेलू बाजार में जहां तेजी है, वहीं ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.90% गिरकर 3,979 पर और जापान का निक्केई 1.29% की गिरावट के साथ 48,874 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स भी 0.37% नीचे 25,374 पर है। हालांकि, चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.16% की मामूली बढ़त देखी गई है।
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो वहां भी मिला-जुला असर रहा। 17 दिसंबर को डाउ जोन्स 0.47% गिरकर 47,885 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में भी 1.16% की गिरावट रही, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 1.81% चढ़कर बंद हुआ था।
KSH इंटरनेशनल IPO का आज आखिरी दिन
प्राइमरी मार्केट में भी हलचल जारी है। KSH इंटरनेशनल लिमिटेड के आईपीओ (IPO) में निवेश करने का आज आखिरी मौका है। यह इश्यू 16 दिसंबर को खुला था और आज 18 दिसंबर को बंद हो रहा है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए बाजार से 710 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 420 करोड़ रुपए के नए शेयर (Fresh Issue) जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर्स ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 290 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से बिकवाली का सिलसिला थम नहीं रहा है। 17 दिसंबर को FIIs ने भारतीय बाजार से 1,172 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार को सहारा देते हुए 769 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
दिसंबर महीने के आंकड़ों को देखें तो 17 तारीख तक विदेशी निवेशकों ने कुल 22,284 करोड़ रुपए की निकासी की है। इस दौरान घरेलू निवेशकों ने मजबूती दिखाते हुए 43,609 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे पहले नवंबर में भी FIIs ने 17,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की थी, जबकि DIIs ने 77,083 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड खरीदारी कर बाजार को गिरने से बचाया था।
कल बाजार में रही थी गिरावट
गौरतलब है कि आज की तेजी से पहले, कल यानी 17 दिसंबर को बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 120 अंक टूटकर 84,560 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 42 अंकों की गिरावट के साथ 25,819 के स्तर पर आ गया था। आज की बढ़त ने निवेशकों को थोड़ी राहत जरूर दी है।