Air India Express: जेद्दा से आ रहे विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग, हाइड्रोलिक फेलियर की आशंका

केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर एक बड़ी विमान दुर्घटना टल गई है। सऊदी अरब के जेद्दा से कोझिकोड (कालीकट) आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की शुक्रवार को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही पायलट ने समझदारी दिखाई और विमान को कोच्चि की तरफ मोड़ दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 398 में हाइड्रोलिक फेलियर की समस्या सामने आई थी। इसके बाद कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल (Full Emergency) घोषित कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित रूप से रनवे पर उतर गया और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

6 क्रू मेंबर्स समेत 197 लोग थे सवार

एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस विमान में कुल 197 यात्री सवार थे। इसके अलावा 6 क्रू मेंबर्स भी ड्यूटी पर थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां एहतियातन तैनात कर दी गई थीं।

कोझिकोड में लैंडिंग की थी योजना

विमान को अपने निर्धारित समय के अनुसार कोझिकोड एयरपोर्ट पर उतरना था। हालांकि, हवा में ही पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का आभास हुआ। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को कोझिकोड के बजाय कोच्चि डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया क्योंकि वहां आपातकालीन लैंडिंग के लिए बेहतर सुविधाएं और रनवे उपलब्ध हो सकते हैं।

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों में तकनीकी खराबी आई हो। हाल के दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों के कई विमानों को तकनीकी कारणों से डायवर्ट या इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) इन घटनाओं पर नजर बनाए हुए है और अक्सर जांच के आदेश जारी करता है। फिलहाल इस घटना की भी विस्तृत जांच की जाएगी ताकि हाइड्रोलिक फेलियर के असल कारणों का पता चल सके।

यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयरलाइन ने खेद व्यक्त किया है और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। एयरपोर्ट पर परिचालन अब सामान्य हो गया है।