सना खान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, वीडियो जारी कर बोली- ‘इतना गुस्सा आया कि कान के नीचे 2 लगाऊं’

Patna News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में अब पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान भी कूद पड़ी हैं। सना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर मुख्यमंत्री की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बेहद तल्ख शब्दों का इस्तेमाल किया है।

सना खान से पहले जायरा वसीम और राखी सावंत जैसी हस्तियां भी इस मुद्दे पर बिहार के सीएम की आलोचना कर चुकी हैं। यह मामला तब गरमाया जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम में डिग्री प्रदान करते समय मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर एक महिला का नकाब हटाने का इशारा किया था।
सना खान ने वीडियो में क्या कहा?
सना खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश कुमार का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर उसी घटना की ओर था। सना ने कहा कि कुछ दिन पहले एक सम्मानित राजनेता द्वारा ‘हिजाबी बहन’ का नकाब खींचे जाने की घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है।
वीडियो में अपनी भड़ास निकालते हुए सना ने कहा, ‘जब वे उन्हें सर्टिफिकेट दे रहे थे, तो पता नहीं उनके मन में क्या आया कि उन्हें महिला की शक्ल देखना इतना जरूरी लगा। उन्होंने सीधा उस नकाब को खींच दिया।’ सना ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि घटना के वक्त सीएम के पीछे खड़े लोग इसे रोकने के बजाय हंस रहे थे।

“वीडियो देखकर मुझे लग रहा था कि मैं उनके कान के नीचे दो लगाऊं। मेरे अंदर उस चीज को देखकर इतना गुस्सा चढ़ा, जाहिर सी बात है कि किसी को भी गुस्सा आना चाहिए।” — सना खान

सुरक्षा और सम्मान पर उठाए सवाल
सना खान ने इस घटना को महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से जोड़ते हुए भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आज हम अपनी सुरक्षा की बात करते हैं, मार्च निकालते हैं और विरोध प्रदर्शन करते हैं। कैंडल मार्च निकाले जाते हैं ताकि सरकार लड़कियों की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस कदम उठाए। लेकिन जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग ही ऐसा व्यवहार करेंगे, तो सवाल उठना लाजमी है।
क्या था पूरा मामला?
हाल ही में पटना में एक दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिग्रियां बांट रहे थे। इसी दौरान एक मुस्लिम छात्रा स्टेज पर आई, जिसने नकाब पहना हुआ था।
वायरल वीडियो में देखा गया कि मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर छात्रा को नकाब हटाने का इशारा किया या प्रयास किया, जिसके बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया। कई मुस्लिम संगठनों और हस्तियों ने इसे निजता और धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया है।