मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संभावित टैक्स अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें सुबह से ही शिल्पा शेट्टी के आवास और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं।
मुंबई के साथ बेंगलुरु और पुणे में भी सर्च ऑपरेशन
इस मामले में मुंबई के अलावा बेंगलुरु और पुणे में भी छापेमारी की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि बैस्टियन से जुड़ी कंपनियों और रेस्टोरेंट्स के वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। आयकर विभाग को आशंका है कि होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय में निवेश, आय के स्रोत और टैक्स भुगतान को लेकर कुछ गड़बड़ियां हो सकती हैं। इसके साथ ही प्रमोटर्स के आवासीय परिसरों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
Bastian Hospitality जांच के घेरे में
सूत्रों के मुताबिक, Bastian Hospitality कंपनी इस जांच के केंद्र में है, जो मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और गोवा में Bastian नाम से रेस्टोरेंट और क्लब का संचालन करती है। आयकर विभाग द्वारा वित्तीय लेन-देन, निवेश से जुड़े कागजात और टैक्स से संबंधित दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। फिलहाल इस पूरे मामले पर शिल्पा शेट्टी या राज कुंद्रा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बेंगलुरु में समय सीमा उल्लंघन को लेकर दर्ज हुआ था केस
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को बेंगलुरु पुलिस ने बैस्टियन समेत दो रेस्टोरेंट्स के खिलाफ तय समय से अधिक संचालन करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। चर्च स्ट्रीट इलाके में स्थित Bastian Garden City रेस्टोरेंट में शिल्पा शेट्टी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बताई जा रही है। इस मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर आरोपों को सिरे से खारिज किया था।
शिल्पा शेट्टी ने आरोपों को बताया निराधार
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर जारी अपने बयान में कहा था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और प्रेरित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, उन्हें बिना किसी ठोस कानूनी आधार के आपराधिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।
Bastian Garden City की पृष्ठभूमि
Bastian Garden City रेस्टोरेंट का संचालन Bastian Hospitality द्वारा किया जाता है, जिसकी स्थापना कारोबारी रंजीत बिंद्रा ने की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा शेट्टी ने वर्ष 2019 में इस वेंचर में निवेश किया था। इसी कड़ी में आयकर विभाग ने चर्च स्ट्रीट स्थित Bastian पब पर भी छापा मारा है, हालांकि इस कार्रवाई से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अब यह भी पुष्टि हुई है कि जांच के सिलसिले में शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर भी सर्च ऑपरेशन किया गया है।