Interesting Gk Question: आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि UPSC में दो परीक्षा होती हैं पहला प्री एग्जाम, जिसे पास करने के बाद मेंस एग्जाम देने का अवसर मिलता है। प्री एग्जाम के नंबर फाइनल परिणाम में नहीं जोड़े जाते है। लेकिन इसे पास करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं। वहीं इसी के साथ मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है। जहां जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट UPSC मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों की बुनियाद पर तय किए जाते है।
आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा परिश्रम में रात दिन लगे रहते हैं। इन्हीं कोशिशों के चलते स्टूडेंट्स कई जनरल नॉलेज की बुक्स पढ़ना स्टार्ट करते हैं। हर समय ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजते रहते है एवं इसी के साथ अपना जनरल नॉलेज दिन ब दिन डेवलप करते रहते हैं तथा आए दिन अपने GK को और प्रगाढ़ करने हेतु प्रयासरत रहने को आतुर होते हैं।
Also Read – Small Business Idea : मात्र ₹15000 की पूंजी से शुरू कीजिए ये कारोबार , हर महीने आसानी से कमाए ₹60000
करेंट अफेयर्स 2023(Current Affairs)
Interesting GK Question:औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सब लोग देख सकते हैं लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता?
इस सवाल का जवाव नीचे दिया गया हैं –
सवाल 1 – हाल ही में जारी CITY INDEX 2023 में सबसे ज्यादा महिला अरबपतियों की लिस्ट में कौन टॉप पर रही हैं?
जवाब – अमेरिका
सवाल 2 – भारतीय वायुसेना ने कितने डोर्नियर-288 विमान खरीदने के लिए HAL के साथ अनुबंध किया है?
जवाब – 06
सवाल 3 – 19वीं BIMSTEC मंत्रीस्तरीय बैठक की अध्यक्षता किस देश के द्वारा की गई है?
जवाब – थाईलैंड
सवाल 4 – कौन सा राज्य चौथी महिला नीति पेश करेगा?
जवाब – महाराष्ट्र
सवाल 5 – कहां भिखारी मुक्त शहर पहल शुरू की गई है?
जवाब – नागपुर
सवाल 6 – हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के नए MD & CEO कौन बने हैं?
जवाब – रोहित जावा
सवाल 7 – किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘मुंडक उपनिषद: द गेटवे टू इटर्निटी’ का विमोचन किया गया है?
जवाब – डॉ कर्ण सिंह
सवाल 8 – भारत और कौन सा देश आर्थिक रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर सबमत हुए हैं?
जवाब – ऑस्ट्रेलिया
सवाल 9 – ईरान और कौन सा देश एक दूसरे के देश में दूतावास खोलने पर पर सहमत हुए हैं?
जवाब – सऊदी अरब
सवाल 10 – गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवॉर्ड्स समारोह किस देश में आयोजित किया गया है?
जवाब – जर्मनी
प्रश्न 1 का जवाब- औरत का विधवा रूप