मध्य प्रदेश में कोहरे का कहर, शताब्दी और पंजाब मेल सहित 9 ट्रेनें घंटों लेट, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

भोपाल, डिजिटल डेस्क। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने अब आम जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह के समय दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम दर्ज की जा रही है। इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। कोहरे के कारण बुधवार को भोपाल से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत से आने वाली गाड़ियों पर कोहरे का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। यात्रियों को स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में अपनी ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी कोहरे की मार से अछूती नहीं रही।

शताब्दी और पंजाब मेल की रफ्तार थमी

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, नई दिल्ली से चलकर रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) आने वाली गाड़ी संख्या 12002 शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है। यह ट्रेन आमतौर पर समय की पाबंद मानी जाती है, लेकिन धुंध के कारण इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है। इसी तरह, फिरोजपुर से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल भी घंटों की देरी से भोपाल पहुंच रही है।

इन प्रमुख ट्रेनों पर पड़ा असर

कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से लोको पायलटों को ट्रेनों की गति धीमी रखनी पड़ रही है। रेलवे ने जिन ट्रेनों के विलंब से चलने की सूचना दी है, उनमें प्रमुख रूप से ये गाड़ियां शामिल हैं:

1. पंजाब मेल (12138): फिरोजपुर से मुंबई जाने वाली यह ट्रेन 3 घंटे 50 मिनट की देरी से चल रही है।

2. जीटी एक्सप्रेस (12616): नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट लेट है।

3. शताब्दी एक्सप्रेस (12002): नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है।

4. तेलंगाना एक्सप्रेस (12724): नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली यह ट्रेन 2 घंटे 45 मिनट विलंब से है।

5. दक्षिण एक्सप्रेस (12722): निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट लेट है।

6. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238): अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली यह ट्रेन सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है और करीब 6 घंटे की देरी से चल रही है।

7. समता एक्सप्रेस (12808): निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जाने वाली यह गाड़ी 2 घंटे 30 मिनट लेट है।

8. हीराकुंड एक्सप्रेस (20808): अमृतसर से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन 1 घंटे 50 मिनट की देरी से चल रही है।

9. पातालकोट एक्सप्रेस (14624): फिरोजपुर से सिवनी जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस 1 घंटे 25 मिनट विलंब से चल रही है।

यात्रियों को सलाह

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति (Running Status) की जांच जरूर कर लें। रेलवे पूछताछ सेवा 139 या NTES ऐप के माध्यम से गाड़ियों की सही स्थिति का पता लगाया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित रहने की आशंका है।