बेटिंग ऐप मामला: ED की बड़ी कार्रवाई, युवराज सिंह और सोनू सूद समेत कई सितारों की 7.93 करोड़ की संपत्ति जब्त

Delhi News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग मामले में एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। जांच एजेंसी ने 1xBet और उससे जुड़े अन्य बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ चल रही जांच के तहत मनोरंजन और खेल जगत की कई मशहूर हस्तियों की संपत्ति जब्त की है। इस कार्रवाई में कुल 7.93 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति अटैच की गई है।

ED की इस कार्रवाई की जद में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती, नेहा शर्मा और अंकुश हजारा शामिल हैं। जांच में पाया गया कि इन हस्तियों ने अवैध बेटिंग ऐप्स के प्रचार के लिए विदेशी कंपनियों से डील की थी।

किसकी कितनी संपत्ति हुई जब्त?

ED द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा संपत्ति पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की अटैच की गई है। उनकी करीब 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हुई है। वहीं, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की 2.02 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है, जो उनकी मां के नाम पर थी।

इसके अलावा अभिनेता सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये और अंकुश हजारा की 47.20 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा की भी 8.26 लाख रुपये की संपत्ति इस कार्रवाई के दायरे में आई है।

क्या है पूरा मामला?

जांच एजेंसी के अनुसार, 1xBet और इसके सहयोगी ब्रांड्स जैसे 1xBat और Sporting Lines भारत में बिना किसी वैध अनुमति के ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए का कारोबार चला रहे थे। इन कंपनियों ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए अपना नेटवर्क फैलाया था।

जांच में यह बात सामने आई कि इन सेलिब्रिटीज ने इन विदेशी कंपनियों के साथ विज्ञापन और एंडोर्समेंट के लिए समझौते किए थे। इन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट और प्रमोशनल वीडियो के जरिए इन अवैध ऐप्स का प्रचार किया। खास बात यह है कि इन विज्ञापनों के बदले मिलने वाला पैसा सीधे तौर पर नहीं, बल्कि विदेशी रास्तों से घुमाकर भेजा गया था।

मनी लॉन्ड्रिंग का खेल

ED का कहना है कि सेलिब्रिटीज को किया गया भुगतान अवैध बेटिंग से कमाई गई रकम (Proceeds of Crime) थी। इस पैसे के असली स्रोत को छिपाने के लिए इसे जटिल वित्तीय रास्तों से भारत भेजा गया ताकि इसे ‘सफेद’ दिखाया जा सके।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि 1xBet ने भारत में सट्टेबाजी के संचालन के लिए हजारों फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल किया। अब तक ऐसे 6,000 से अधिक खातों की पहचान की जा चुकी है, जो या तो फर्जी दस्तावेजों पर खोले गए थे या दूसरों के नाम पर थे। इन खातों में जमा पैसे को ट्रैक होने से बचाने के लिए कई पेमेंट गेटवे के जरिए बार-बार ट्रांसफर किया जाता था।

शिखर धवन और सुरेश रैना पर भी हो चुकी है कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब इस मामले में क्रिकेटरों की संपत्ति जब्त की गई हो। इससे पहले ED ने इसी मामले में भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की 4.55 करोड़ रुपये और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी।

ताजा कार्रवाई को मिलाकर अब तक 1xBet मामले में ED कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है। जांच एजेंसी ने देश के चार प्रमुख पेमेंट गेटवे पर भी छापे मारे हैं और 60 से ज्यादा बैंक खातों को फ्रीज किया है, जिनमें करीब 4 करोड़ रुपये की रकम रोकी गई है। मामले की जांच अभी जारी है।