भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने पदभार संभालने के बाद शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद लालवानी ने इंदौर संसदीय क्षेत्र की ओर से उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
नई जिम्मेदारी के लिए दी बधाई
भेंट के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन का संगठनात्मक अनुभव, कार्यशैली और पार्टी के प्रति समर्पण भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। सांसद ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन और अधिक सशक्त होगा और जनसेवा से जुड़े कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा
शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पार्टी के संगठनात्मक विषयों, आगामी कार्यक्रमों और जनसेवा से संबंधित मुद्दों पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई। सांसद लालवानी ने पार्टी के भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर सकारात्मक विचार साझा किए और संगठन को मजबूत करने की दिशा में सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।
मुलाकात के अंत में सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से नितिन नबीन को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी देशभर में संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत होकर जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाएगी।