वित्त मंत्री अगले वित्त वर्ष 2025-26 का बजट कब पेश करेंगी, इसको लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। 2017 से हर साल बजट एक फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाता रहा है। लेकिन इस बार एक फरवरी 2026 को रविवार है, जिससे यह सवाल उठता है कि बजट उसी दिन पेश होगा या तारीख बदली जाएगी।
बजट 31 जनवरी या 2 फरवरी को पेश हो सकता है
सूत्रों के अनुसार अभी यह तय नहीं हुआ है कि बजट 31 जनवरी शनिवार को पेश किया जाएगा या फिर 2 फरवरी सोमवार को। गौरतलब है कि एक फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा 2017 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा शुरू की गई थी। इस बार एक फरवरी रविवार होने के साथ ही संत रविदास जयंती भी है, जबकि उस दिन सरकारी दफ्तर और शेयर बाजार बंद रहेंगे। इसी वजह से संभावना है कि बजट या तो 31 जनवरी या फिर 2 फरवरी को पेश किया जाएगा। अंतिम निर्णय संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति लेगी।
पहले भी बदल चुकी है तारीख
यह पहली बार नहीं है जब बजट की तारीख वीकेंड पर पड़ रही हो। पिछले अनुभवों में भी जब ऐसा हुआ, तो तारीख में थोड़ी बहुत बदलाव हुई। भारत सरकार अक्सर बजट को शनिवार को पेश करती रही है ताकि यह संसद के कैलेंडर के अनुसार हो।
पिछली बार वीकेंड पर बजट पेश
पिछले साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2025-26 शनिवार को पेश किया था। इससे पहले अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 और 27 फरवरी 2016 को शनिवार के दिन बजट पेश किया था। इसके अलावा 3 मार्च 2001 और 28 फरवरी 2004 को भी शनिवार को बजट पेश किया गया था।
इस बार भी वित्त मंत्रालय और संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति बजट पेश करने की तारीख को लेकर चर्चा कर रही है। अंतिम निर्णय के बाद ही यह तय होगा कि वित्त वर्ष 2025-26 का बजट एक फरवरी को पेश होगा या पहले या बाद के दिन।