Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 16 दिसंबर को घुघरी गांव में मिले राजू उईके के शव ने पुलिस के सामने अंधे कत्ल की चुनौती खड़ी कर दी। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय नेटवर्क का सहारा लेना पड़ा।
अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पूर्व पत्नी और उसके कथित प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला तब सामने आया जब राजू उईके के पिता ललसू उईके ने भैसदेही थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर हत्या की धारा में FIR दर्ज हुई और पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच टीम ने मृतक के आसपास के लोगों, पारिवारिक पृष्ठभूमि और हाल के विवादों को खंगाला। इसी प्रक्रिया में पुलिस को राजू की पूर्व पत्नी के व्यवहार और उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ।
पुलिस की जांच में सामने आई साजिश
जांच के दौरान प्राप्त तकनीकी इनपुट और मुखबिरों की जानकारी से पुलिस को पता चला कि राजू उईके की हत्या उसकी पूर्व पत्नी पूनम उईके ने रची गई योजना के तहत करवाई थी। आरोप है कि पूनम ने अपने साथी सोहेल पिता अब्दुल सलीम के साथ मिलकर हत्या की योजना तैयार की और उसे अंजाम देने के लिए दो अन्य साथियों की मदद ली।
पुलिस ने पूनम उईके, सोहेल, शेख जशीम पिता शेख नजीर और शेख फेजान पिता शेख नदीम (तीनों निवासी बडनेरा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।
कैसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक
भैसदेही पुलिस ने घटना के बाद मौके से मिले सुरागों, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और स्थानीय सूत्रों के इनपुट को जोड़कर घटनाक्रम को समझने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या की साजिश को छिपाने में असफल रहे और तकनीकी प्रमाणों ने उन्हें पकड़वा दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले राजू उईके को किसी बहाने से बुलाया और फिर मौके पर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घुघरी क्षेत्र में फेंक दिया गया ताकि पहचान में देर हो और पुलिस भ्रमित हो सके।
हालाकि, घटनास्थल के आसपास मिले फुटप्रिंट, मोबाइल लोकेशन और आरोपियों की गतिविधियों ने पुलिस को वास्तविक कहानी तक पहुंचा दिया।
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब हत्या के पीछे के कारणों और घटनाक्रम की समयरेखा को और स्पष्ट करने में जुटी है।
पुलिस ने कहा कि आगे की जांच में यह साफ होगा कि हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई तथा कौन-कौन इसमें शामिल था। फिलहाल चार आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं।