क्रिसमस-न्यू ईयर पर यात्रियों को राहत, भोपाल के रास्ते चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें, पुणे और दानापुर के लिए बुकिंग शुरू

क्रिसमस और नए साल के मौके पर रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ से राहत देने के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इटारसी जंक्शन से होकर गुजरेंगी, जिससे प्रदेश के यात्रियों को भी बड़ा फायदा होगा।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे-गोरखपुर-पुणे और उधना-दानापुर-उधना के बीच ये विशेष गाड़ियाँ संचालित की जाएंगी। इन ट्रेनों के चलने से उत्तर भारत और महाराष्ट्र की ओर जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने में आसानी होगी।

पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

रेलवे ने गाड़ी संख्या 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन कुल 6 फेरे लगाएगी।

पुणे से रवानगी: गाड़ी संख्या 01431 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर, 27 दिसंबर और 3 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को पुणे स्टेशन से शाम 4:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4:35 बजे इटारसी और 6:25 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी। गोरखपुर पहुँचने का समय रात 9:00 बजे रहेगा।

गोरखपुर से वापसी: वापसी में गाड़ी संख्या 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर, 28 दिसंबर और 4 जनवरी 2025 (शनिवार) को गोरखपुर से रात 11:25 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:35 बजे भोपाल और 3:05 बजे इटारसी स्टेशन पहुँचेगी। पुणे पहुँचने का समय तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे निर्धारित किया गया है।

स्टॉपेज: यह ट्रेन अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

दूसरी विशेष ट्रेन गाड़ी संख्या 09063/09064 उधना-दानापुर-उधना आरक्षित स्पेशल है, जो 4 फेरे लगाएगी।

उधना से रवानगी: गाड़ी संख्या 09063 उधना से 20 दिसंबर और 27 दिसंबर (शुक्रवार) को सुबह 8:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन शाम 6:30 बजे इटारसी और 8:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। दानापुर पहुँचने का समय अगले दिन दोपहर 1:30 बजे रहेगा।

दानापुर से वापसी: वापसी में गाड़ी संख्या 09064 दानापुर से 21 दिसंबर और 28 दिसंबर (शनिवार) को शाम 4:40 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10:25 बजे रानी कमलापति और दोपहर 12:05 बजे इटारसी पहुँचेगी। उधना स्टेशन पर यह रात 10:30 बजे पहुँचेगी।

स्टॉपेज: इस ट्रेन का ठहराव नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर होगा।

यात्रियों को मिलेगी राहत

दिसंबर के आखिरी सप्ताह में छुट्टियों के कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है। ऐसे में भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से पुणे, मुंबई, बिहार या उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए ये ट्रेनें एक बेहतर विकल्प साबित होंगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपनी बुकिंग समय रहते सुनिश्चित कर लें।