मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी सादगी और आम लोगों से जुड़ाव के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। इंदौर दौरे के दौरान एक बार फिर उनका यह अंदाज देखने को मिला। सीएम यादव जब इंदौर एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने अचानक अपना काफिला रुकवा दिया।
मुख्यमंत्री का काफिला इंदौर के प्रसिद्ध ‘मौसा पराठा हाउस’ के बाहर रुका। अचानक सीएम को अपने बीच पाकर वहां मौजूद लोग और रेस्टोरेंट के कर्मचारी हैरान रह गए। डॉ. मोहन यादव ने वहां बिल्कुल आम नागरिक की तरह इंदौरी जायके का लुत्फ उठाया।
पोहा-जलेबी और चाय पर चर्चा
रेस्टोरेंट में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने इंदौरी पोहा और जलेबी का स्वाद चखा। इसके साथ ही उन्होंने गरमा-गर्म चाय की चुस्कियां भी लीं। इस दौरान वहां का माहौल काफी खुशनुमा हो गया। सीएम ने न केवल नाश्ता किया, बल्कि वहां मौजूद लोगों से सहजता से बातचीत भी की।</र्क>
कर्मचारियों के साथ खिंचवाई फोटो
मुख्यमंत्री के इस औचक निरीक्षण और नाश्ते के कार्यक्रम से रेस्टोरेंट के कर्मचारी बेहद उत्साहित नजर आए। डॉ. मोहन यादव ने रेस्टोरेंट के सभी वर्कर्स के साथ आत्मीयता से मुलाकात की और उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें सीएम की सहजता की तारीफ की जा रही है।
गौरतलब है कि डॉ. मोहन यादव इससे पहले भी कई बार प्रोटोकॉल से हटकर आम लोगों के बीच जाते रहे हैं। उज्जैन और भोपाल में भी उन्हें कई बार चाय की दुकानों या सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता से मिलते देखा गया है। इंदौर का यह वाकया भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है, जो उनकी ‘जनता के सीएम’ वाली छवि को और मजबूत करता है।