इंदौर: मध्य प्रदेश की सांवेर विधानसभा में विकास कार्यों को गति देते हुए रविवार को नवनिर्मित सिंगापुर टाउनशिप रेलवे अंडरपास का लोकार्पण किया गया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांसद शंकर लालवानी और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार की मौजूदगी में इस परियोजना को जनता को समर्पित किया। इस नए अंडरपास के शुरू होने से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है।
एबी रोड से तलावली चांदा सिंगापुर टाउनशिप के पास बना यह अंडरपास लंबे समय से स्थानीय निवासियों की मांग थी। पहले यहाँ केवल एक ही अंडरपास था, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी और लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब एक अतिरिक्त अंडरपास बन जाने से यातायात का दबाव कम होगा।
7 महीने में तैयार हुआ 4 करोड़ का प्रोजेक्ट
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, इस अंडरपास का निर्माण लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। खास बात यह है कि इसे महज 7 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार कर लिया गया। इस नए रास्ते के खुलने से आसपास की 35 से अधिक कॉलोनियों के लगभग 60 हजार रहवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। अब उनका सफर न केवल सुगम होगा बल्कि समय की भी बचत होगी।
5 हजार करोड़ के विकास कार्यों का दावा
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि सांवेर में विकास और प्रगति की यात्रा अब रुकने वाली नहीं है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2019 से लेकर अब तक सांवेर विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य हुए हैं।
“सांवेर में विकास की गति अब और तेज होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सांवेर संवर रहा है। आगामी सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए मांगलिया, पालिया, चंद्रावतीगंज और बरलाई जागीर रेलवे स्टेशनों का भी उन्नयन किया जाएगा।” — तुलसीराम सिलावट, जल संसाधन मंत्री
जनप्रतिनिधियों ने कहा- स्वर्णिम दौर में सांवेर
सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर क्षेत्र का कायाकल्प कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सांवेर में चारों ओर कॉलोनियां विकसित हो रही हैं और अब यह क्षेत्र ‘विकसित और स्वर्णिम’ कहलाता है। वहीं, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो रहा है और जनप्रतिनिधियों की नीति पूरी तरह विकास पर केंद्रित है।
कार्यक्रम में रेलवे डीआरएम अश्विनी कुमार, डिप्टी कमिश्नर अभय राजनगांवकर, विश्वजीत सिंह सिसोदिया और स्थानीय पार्षद सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस परियोजना के पूरा होने से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है।