निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद से भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार चर्चा में बना हुआ है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने एक ऐसा प्लान पेश किया है, जो कम कीमत में ज्यादा फायदों के लिए जाना जा रहा है।
BSNL का यह नया रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है, जो लंबी वैलिडिटी के साथ ज्यादा डेटा की मांग करते हैं। कंपनी ने 347 रुपये का एक प्रीपेड प्लान मार्केट में उतारा है, जो सीधे तौर पर प्राइवेट कंपनियों के महंगे प्लान्स को टक्कर दे रहा है।
347 रुपये के प्लान में क्या है खास?
BSNL के 347 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कुल 54 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इस दौरान यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। डेटा के मामले में भी यह प्लान काफी किफायती है। कंपनी इसमें हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर कर रही है। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को कुल 108GB डेटा मिलेगा।
इसके अलावा, प्लान में प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी, लेकिन इंटरनेट चलता रहेगा।
प्राइवेट कंपनियों से सीधी टक्कर
अगर इसी कीमत के आसपास निजी कंपनियों के प्लान्स पर नजर डालें, तो जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां 28 से 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए भी 300 से 400 रुपये वसूल रही हैं। ऐसे में BSNL का यह प्लान लगभग दो महीने (54 दिन) की वैलिडिटी देकर एक मजबूत विकल्प बनकर उभरा है।
अतिरिक्त बेनिफिट्स भी शामिल
सिर्फ कॉलिंग और डेटा ही नहीं, BSNL अपने ग्राहकों को इस प्लान के साथ कुछ अतिरिक्त फायदे भी दे रहा है। इसमें गेमिंग के शौकीनों के लिए Hardy Games, Arena Games और Gameon Astrotell जैसी सेवाओं का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा, Zing Music और WOW Entertainment का एक्सेस भी इस पैक के साथ बंडल किया गया है।
गौरतलब है कि जुलाई महीने में निजी कंपनियों द्वारा टैरिफ में 15 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद से ही BSNL ने अपने पुराने ग्राहकों को वापस लाने और नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाई है। सोशल मीडिया पर भी ‘BSNL की घर वापसी’ जैसे ट्रेंड्स देखने को मिले थे, जिससे सरकारी कंपनी के यूजर बेस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो बार-बार रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं और कम खर्च में ज्यादा दिनों तक कनेक्टिविटी चाहते हैं। हालांकि, BSNL की 4G सेवाएं अभी देश के सभी हिस्सों में पूरी तरह रोलआउट नहीं हुई हैं, लेकिन जहां नेटवर्क उपलब्ध है, वहां यह प्लान काफी लोकप्रिय हो रहा है।