उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन रविवार को इंदौर के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘शून्य से शतक’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के समापन के बाद उपराष्ट्रपति नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उपराष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
सीएम ने भेंट किया लोकमाता का मोमेंटो
विदाई समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को इंदौर की पहचान और न्याय की प्रतीक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर का एक सुंदर मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) भेंट किया। इसके पश्चात उपराष्ट्रपति विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।
ये गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
एयरपोर्ट पर विदाई के दौरान राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। इनमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावा, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उपराष्ट्रपति को विदाई दी।
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष समारोह का हिस्सा था, जिसमें उपराष्ट्रपति ने देश की विकास यात्रा और वाजपेयी जी के योगदान पर अपने विचार रखे।