मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को विस्तार देते हुए एक बड़ी सौगात विंध्य क्षेत्र को मिलने जा रही है। 22 दिसंबर 2025 को रीवा और इंदौर के बीच सीधी विमान सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह नई सेवा विंध्य और मालवा अंचल के बीच व्यापारिक और सामाजिक रिश्तों को नई मजबूती देगी।
रीवा एयरपोर्ट पर आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम के साथ ही विंध्य क्षेत्र के नागरिकों की लंबे समय से चल रही मांग पूरी हो जाएगी। इस हवाई सेवा के शुरू होने से न केवल रीवा, बल्कि सतना, सीधी, शहडोल और मऊगंज जैसे आसपास के जिलों के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
इंडिगो का एटीआर-72 विमान भरेगा उड़ान
जानकारी के अनुसार, इस रूट पर इंडिगो एयरलाइंस अपना एटीआर-72 विमान संचालित करेगी। उड़ान का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। विमान सुबह 11.30 बजे इंदौर से उड़ान भरेगा और दोपहर 1.15 बजे रीवा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद, रीवा से दोपहर 1.35 बजे यह फ्लाइट वापस इंदौर के लिए रवाना होगी।
पहले दिन का सफर होगा खास
शुभारंभ के मौके पर यह यात्रा बेहद खास होने वाली है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने 40 सदस्यीय दल के साथ इंदौर से रीवा पहुंचेंगे। वहीं, वापसी में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल इसी विमान से 70 से अधिक यात्रियों के साथ रीवा से इंदौर के लिए रवाना होंगे। यह सांकेतिक यात्रा दोनों शहरों के बीच बढ़ते संपर्क का प्रतीक होगी।
कनेक्टिविटी के खुलेंगे नए द्वार
इस सीधी उड़ान का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि विंध्य क्षेत्र अब देश के प्रमुख महानगरों से सीधे जुड़ जाएगा। इंदौर एयरपोर्ट एक प्रमुख हब है, जहां से मुंबई, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, बैंगलोर और यहां तक कि विदेशों के लिए भी सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध है। अब रीवा के यात्री इंदौर पहुंचकर आसानी से इन शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट ले सकेंगे।
प्रशासन का मानना है कि हवाई सेवा शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन, शिक्षा और व्यापार के नए अवसर पैदा होंगे। इंदौर में पढ़ाई और नौकरी करने वाले विंध्य के हजारों छात्रों और पेशेवरों के लिए यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं होगी। समय की बचत के साथ-साथ अब यात्रा सुगम और आरामदायक हो जाएगी।