इंदौर की बेटी अनिका को 9 करोड़ के इंजेक्शन की दरकार: 400 लोगों की टीम ने जुटाए 1.17 करोड़ ऑनलाइन और 35 लाख नकद

इंदौर की नन्ही अनिका शर्मा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। वह स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) टाइप-2 जैसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी का इलाज बेहद महंगा है, जिसके लिए अमेरिका से ‘जोलगेन्स्मा’ (Zolgensma) नामक इंजेक्शन मंगवाना पड़ता है।

इस इंजेक्शन की कीमत 9 करोड़ रुपए है। इतनी बड़ी रकम जुटाने के लिए शहर के 400 लोगों की एक टीम दिन-रात मेहनत कर रही है।

अनिका के इलाज के लिए अब तक ऑनलाइन माध्यम से 1 करोड़ 17 लाख रुपए और नकद 35 लाख रुपए जमा हो चुके हैं। इसके अलावा, कई लोगों ने मदद का आश्वासन भी दिया है। अगर इन वादों की राशि को भी जोड़ लिया जाए, तो कुल जमा राशि 3 करोड़ 90 लाख रुपए के करीब पहुंच जाती है। हालांकि, 9 करोड़ के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी भी लंबा सफर तय करना बाकी है।

400 वॉलंटियर्स कर रहे क्राउड फंडिंग

बच्ची की मदद के लिए आगे आए अनीश पांडे ने बताया कि अनिका को बचाने के लिए शहर में करीब 400 लोगों की टीम सक्रिय है। ये लोग अलग-अलग इलाकों में जाकर क्राउड फंडिंग कर रहे हैं। वॉलंटियर्स हाथों में अनिका की तस्वीर वाले फ्लेक्स लेकर लोगों से डोनेशन की अपील करते नजर आते हैं।

टीम के सदस्य बाजारों, शोरूम और यहां तक कि कोर्ट परिसर तक जाकर मदद मांग रहे हैं। जिस भी इलाके में टीम पहुंचती है, वहां के स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आ जाते हैं। इसके अलावा, एक विशेष टीम फोन कॉल के जरिए लोगों से संपर्क साध रही है। इसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं, जो अपने परिचितों और रिश्तेदारों से अनिका के लिए योगदान देने की गुहार लगा रहे हैं।

क्या है SMA टाइप-2 बीमारी?

डॉक्टरों के अनुसार, SMA टाइप-2 एक जेनेटिक बीमारी है जो 10 से 12 लाख बच्चों में से किसी एक को होती है। इसमें शरीर की मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं और कोशिकाएं मरने लगती हैं। इस स्थिति में बच्चा न तो खुद बैठ पाता है और न ही चल सकता है। समय रहते इलाज न मिलने पर यह जानलेवा साबित हो सकती है। इसका एकमात्र इलाज वह 9 करोड़ का इंजेक्शन है, जिसे विदेश से आयात करना पड़ता है।

सेलिब्रिटीज और जनप्रतिनिधि भी आए साथ

अनिका की मदद के लिए बॉलीवुड और टीवी जगत की हस्तियां भी आगे आई हैं। फिल्म अभिनेता सोनू सूद, मशहूर सिंगर पलक मुछाल और बिग बॉस की आवाज विजय विक्रम सिंह जैसे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से डोनेशन की अपील की है। इनका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़ें।

कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बच्ची की मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं। अनिका के माता-पिता और वॉलंटियर्स की टीम को उम्मीद है कि जनसहयोग से जल्द ही बाकी रकम भी इकट्ठा कर ली जाएगी और बच्ची को नया जीवन मिल सकेगा।