Box Office Collection : ‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास, तीसरे वीकेंड 95 करोड़ कमाकर ‘पुष्पा 2’ को पछाड़ा

Bollywood : रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। फिल्म की कमाई की रफ्तार तीसरे हफ्ते भी थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के 17वें दिन फिल्म ने जो प्रदर्शन किया है, उसने ट्रेड एनालिस्टों को भी चौंका दिया है। आमतौर पर तीसरे हफ्ते में फिल्मों की कमाई सुस्त पड़ जाती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इसके उलट ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है।

बॉक्स ऑफिस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के तीसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में इसने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

17वें दिन की कमाई का हाल

सैकनिलक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को जबरदस्त उछाल दर्ज की है। फिल्म ने इस दिन करीब 38.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इससे पहले तीसरे शनिवार को फिल्म ने 52.22 फीसदी की वृद्धि के साथ 34.25 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, तीसरे शुक्रवार (15वें दिन) की कमाई 22.5 करोड़ रुपये रही थी।

इस तरह, फिल्म ने अब तक कुल 17 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 555.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। यह आंकड़ा फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता की कहानी बयां करता है।

तीसरे वीकेंड पर रचा इतिहास

आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड (शुक्रवार से रविवार) में कुल 95.25 करोड़ रुपये बटोरे हैं। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म द्वारा तीसरे वीकेंड पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) के नाम था, जिसने 60 करोड़ रुपये कमाए थे।

तीसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्में:

  • धुरंधर: 95.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 (हिंदी): 60 करोड़ रुपये
  • स्त्री 2: 48.75 करोड़ रुपये
  • गदर 2: 36.95 करोड़ रुपये
  • जवान: 34.81 करोड़ रुपये

600 करोड़ के क्लब की ओर तेजी से बढ़ते कदम

फिल्म की कुल कमाई अब 555.75 करोड़ रुपये हो चुकी है और यह 600 करोड़ के जादुई आंकड़े से महज कुछ कदम दूर है। फिल्म को इस क्लब में शामिल होने के लिए अब केवल 45 करोड़ रुपये की दरकार है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में यह आंकड़ा भी पार हो जाएगा।

गौरतलब है कि साल की शुरुआत में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब ‘धुरंधर’ साल की दूसरी फिल्म बनने जा रही है जो 600 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। साथ ही, यह जल्द ही ‘छावा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है।

सप्ताह-दर-सप्ताह प्रदर्शन

फिल्म के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पहले हफ्ते में इसने 207.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई और बढ़ी और इसने 253.25 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाले। अब तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी ऐतिहासिक रही है, जो यह साबित करती है कि दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज अभी भी बरकरार है।