New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम की मार हवाई यातायात पर भारी पड़ रही है। घने स्मॉग और बेहद कम विजिबिलिटी के चलते रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर विमानों का संचालन बुरी तरह चरमरा गया।
जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से कुल 110 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें 59 आने वाली (अराइवल) और 51 जाने वाली (डिपार्चर) उड़ानें शामिल हैं।
सिर्फ रद्दीकरण ही नहीं, बल्कि उड़ानों की लेटलतीफी ने भी यात्रियों के सब्र का इम्तिहान लिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 370 से ज्यादा उड़ानों में देरी दर्ज की गई। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24’ के आंकड़ों पर नजर डालें तो उड़ानों में औसतन 26 मिनट की देरी देखी गई, जिसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली से बाहर जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ा।
एयरपोर्ट प्रशासन का दावा
यात्रियों की भारी परेशानी के बीच दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्थिति को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने दोपहर के समय दावा किया कि एयरपोर्ट पर संचालन सामान्य रूप से जारी है। हालाकि, जमीनी हकीकत और फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा कुछ और ही कहानी बयां कर रहे थे। गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जो रोजाना औसतन 1300 उड़ानों को हैंडल करता है। ऐसे में मौसम की जरा सी करवट भी यहां बड़ी अव्यवस्था पैदा कर देती है।
प्रदूषण और मौसम की दोहरी मार
दिल्लीवासी इस समय न केवल कोहरे बल्कि जहरीली हवा का भी सामना कर रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 386 दर्ज किया गया। यह स्तर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। चिंता की बात यह है कि शहर के 16 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया था, जबकि बाकी जगहों पर हवा सांस लेने लायक नहीं थी।
तापमान और अलर्ट
प्रदूषण के साथ-साथ गिरते तापमान ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 1.3 डिग्री ज्यादा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्यम कोहरे को लेकर ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में भी हवाई और सड़क यातायात पर असर पड़ने की आशंका है।