बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू और उनकी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के बीच विवाद एक बार फिर गहरा गया है। कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
गायक ने अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए माफी और मुआवजे की मांग की है। वहीं, रीता भट्टाचार्य ने इस कानूनी नोटिस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे उत्पीड़न बताया है।
कुमार सानू की वकील सना रईस खान द्वारा दायर याचिका में रीता भट्टाचार्य से 30 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की गई है, जबकि रीता का दावा है कि उन्हें मिले कागजों में 50 करोड़ रुपये का जिक्र है। याचिका में यह भी मांग की गई है कि रीता के उन इंटरव्यूज को विभिन्न मनोरंजन प्लेटफॉर्म से हटाया जाए, जिनमें उन्होंने गायक पर गंभीर आरोप लगाए थे।
’50 करोड़ रुपये कहां से लाऊं?’
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रीता भट्टाचार्य ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि वह सानू द्वारा भेजे गए नोटिस से हैरान हैं। रीता ने कहा, “उन्होंने जो कागज भेजे हैं, उसमें वह 50 करोड़ रुपये मांग रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि सानू ऐसा कैसे सोच सकते हैं कि मेरे पास इतना पैसा है। यह वाकई दुखद है।”
रीता ने आगे कहा कि वह अपने तीन बालिग बेटों की मां के खिलाफ ही केस दर्ज करवा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सानू उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे जो बातें फैला रहे हैं, बल्कि सीधा उन पर हमला कर रहे हैं।
संपर्क के सारे रास्ते बंद
रीता का आरोप है कि कुमार सानू ने उन्हें और उनके बच्चों को ब्लॉक कर रखा है, जिससे बातचीत का कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने बताया, “मुझे उनसे बात करने का कभी मौका नहीं मिला। न तो मुझे और न ही मेरे बच्चों को, क्योंकि उन्होंने हमेशा हमें ब्लॉक कर दिया। मैंने सानू को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कभी फोन नहीं उठाया।”
रीता ने यह भी बताया कि उन्होंने गायक के सेक्रेटरी से संपर्क कर यह सब रोकने की विनती की थी, क्योंकि यह उनके लिए बहुत बड़ा अपमान है। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे की शादी हो रही थी और ससुराल वाले सवाल पूछ रहे थे। मैंने कई बार गुहार लगाई। मेरे फोन में सारे मैसेज और रिकॉर्डिंग मौजूद हैं।”
’31 साल बाद फिर कोर्ट में मिलूंगी’
कानूनी लड़ाई पर अपनी बेबसी जताते हुए रीता ने कहा कि वह 63 साल की हैं और उन्हें इस उम्र में फिर से अदालती कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “पहली बार जब वह मुझे अदालत ले गए थे, तब मैं जान (कुमार सानू के बेटे) के साथ गर्भवती थी।
अब फिर से, इस उम्र में मुझे यह सब झेलना पड़ रहा है। मैं 31 साल बाद अदालत में सानू से मिलूंगी।”
“मैं उनसे अदालत में मिलूंगी और हाथ जोड़कर विनती करूंगी कि बस एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करें और मेरे तीन बच्चों के पिता बनें। अगर आप हमसे प्यार नहीं कर सकते, तो कम से कम हमें परेशान करना और तंग करना बंद कर दें।” — रीता भट्टाचार्य