Air India: दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी, बीच हवा में बंद हुआ इंजन, सुरक्षित लैंडिंग

एयर इंडिया की दिल्ली से मुंबई जा रही एक फ्लाइट में बड़ी तकनीकी खराबी की खबर सामने आई है। मंगलवार को उड़ान के दौरान एआई-814 (AI-814) फ्लाइट का एक इंजन बीच हवा में ही बंद हो गया। गनीमत रही कि पायलट ने स्थिति को संभाल लिया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर करा ली गई।

इस घटना के बाद विमानन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ए320 (A320) विमान के एक इंजन में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और लैंडिंग की अनुमति मांगी।

इंजन फेल होने के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, आधुनिक यात्री विमान इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि वे एक इंजन पर भी सुरक्षित उड़ान भर सकते हैं और लैंड कर सकते हैं। एआई-814 के मामले में भी यही हुआ। इंजन बंद होने का पता चलते ही क्रू ने निर्धारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन किया।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा:

“दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली एआई-814 के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।” — एयर इंडिया प्रवक्ता

डीजीसीए ने शुरू की जांच

विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। शुरुआती जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इंजन में खराबी किस वजह से आई। क्या यह रखरखाव में कमी थी या कोई और तकनीकी कारण, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि

एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की गई। सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को सामान्य प्रक्रिया के तहत टर्मिनल में ले जाया गया। इस दौरान किसी के हताहत होने या चोटिल होने की कोई खबर नहीं है।

हालिया घटनाएं

गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों में तकनीकी खराबियों की कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले भी स्पाइसजेट और इंडिगो की उड़ानों में इमरजेंसी लैंडिंग के मामले देखे गए थे। डीजीसीए लगातार एयरलाइंस को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश देता रहा है।