इंदौर-रीवा हवाई सेवा शुरू, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ 40 कार्यकर्ताओं ने भरी पहली उड़ान, चित्रकूट और मैहर में करेंगे दर्शन

मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को विस्तार देते हुए सोमवार, 22 दिसंबर को इंदौर से रीवा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई। इस अवसर पर इंदौर एयरपोर्ट का माहौल बेहद खास और उत्साहजनक था। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस पहली उड़ान के साक्षी बने। उनके साथ इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के 40 ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता भी रीवा के लिए रवाना हुए, जिन्होंने इससे पहले कभी हवाई यात्रा नहीं की थी।

इन कार्यकर्ताओं के लिए यह यात्रा किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि अब तक उन्होंने हवाई जहाज को केवल आसमान में उड़ते हुए ही देखा था। मंत्री विजयवर्गीय की पहल पर इन कार्यकर्ताओं को न केवल हवाई सफर का अनुभव मिला, बल्कि उन्हें विंध्य क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन का लाभ भी मिलेगा।

जनसंघ के जमाने के कार्यकर्ता, पहली बार चढ़े फ्लाइट में

इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह से ही केसरिया दुपट्टा पहने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था। ये सभी कार्यकर्ता जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं और आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विशेष रूप से इन वरिष्ठ साथियों के लिए हवाई यात्रा और तीर्थ दर्शन की व्यवस्था की है।

“मेरे साथ विधानसभा 1 के आर्थिक रूप से कमजोर 40 कार्यकर्ता भी जा रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले हवाई यात्रा नहीं की थी और जो कभी हवाई जहाज में बैठने का सपना भी नहीं देखते थे।” — कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन मंत्री

चित्रकूट और मैहर में करेंगे देवदर्शन

इस यात्रा का उद्देश्य केवल हवाई सफर तक सीमित नहीं है। रीवा पहुंचने के बाद सभी कार्यकर्ता चित्रकूट के लिए रवाना होंगे। इसके अगले दिन, यानी 23 दिसंबर को वे मैहर में मां शारदा के दर्शन करेंगे। दर्शन लाभ लेने के बाद उसी दिन सभी कार्यकर्ता मैहर से वापस रीवा आएंगे और वहां से फ्लाइट के जरिए इंदौर लौटेंगे। कार्यकर्ताओं ने इस अनूठी पहल के लिए मंत्री विजयवर्गीय का आभार व्यक्त किया है।

रीवा का सफर हुआ आसान, व्यापार को मिलेगी गति

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि यह हवाई सेवा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के विशेष प्रयासों से शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि पहले रीवा जाने में काफी कठिनाई होती थी और समय भी अधिक लगता था। अब इस सुविधा से यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस उड़ान के शुरू होने से इंदौर और रीवा दोनों शहरों के बीच व्यापारिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी।

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आएंगे इंदौर

इंदौर से यह फ्लाइट सुबह 11.30 बजे रवाना हुई और 1 घंटे 45 मिनट के सफर के बाद दोपहर 1.15 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंची। वहां करीब आधा घंटा रुकने के बाद वापसी की उड़ान भरी जाएगी। वापसी में मंत्री विजयवर्गीय के साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और विंध्य क्षेत्र के 60 कार्यकर्ता इंदौर आएंगे। ये कार्यकर्ता इंदौर पहुंचने के बाद महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे।

विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को बड़ा लाभ

इस नई हवाई सेवा से इंदौर में रहने वाले विंध्य क्षेत्र (सतना, सीधी, शहडोल, मऊगंज) के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इंडिगो एयरलाइंस ने इस रूट पर बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा, रीवा एयरपोर्ट से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को इंदौर के रास्ते कनेक्टिंग फ्लाइट्स के जरिए देश-विदेश के अन्य शहरों से जुड़ने की सुविधा भी मिल सकेगी।