पचमढ़ी में विंटर वेकेशन की बहार: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक 70% होटल फुल, जिप्सी सफारी के लिए मारामारी

मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। साल 2024 की विदाई और नए साल 2025 के स्वागत के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आलम यह है कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक यहां के करीब 70 फीसदी होटल पहले ही बुक हो चुके हैं। वीकेंड और छुट्टियों के चलते यहां पर्यटकों का तांता लगा हुआ है, जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं।

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही पचमढ़ी का मौसम सुहावना हो गया है। दिन में हल्की धूप और रात में बढ़ती ठंड पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग परिवार और दोस्तों के साथ यहां पहुंचने की योजना बना रहे हैं। स्थानीय होटल संचालकों के अनुसार, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुकिंग में तेजी आई है।

जंगल सफारी के लिए पर्यटकों की कतार

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के कोर और बफर जोन में जंगल सफारी के लिए पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्थिति यह है कि सफारी के लिए ऑनलाइन परमिट मिलना मुश्किल हो गया है। पचमढ़ी आने वाले पर्यटक टाइगर रिजर्व की जैव विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, लेकिन सीमित जिप्सी और परमिट की वजह से कई लोगों को निराशा हाथ लग रही है।

धूपगढ़ जाने के लिए मशक्कत

पचमढ़ी का सबसे ऊंचा प्वाइंट धूपगढ़, जहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद खास होता है, वहां जाने के लिए भी पर्यटकों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। धूपगढ़ जाने के लिए सीमित संख्या में वाहनों को अनुमति मिलती है। ऐसे में पर्यटक सुबह से ही कतार में लग रहे हैं ताकि उन्हें प्रवेश मिल सके। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, लेकिन पर्यटकों की संख्या उम्मीद से ज्यादा है।

पर्यटन व्यवसाय को मिला बूसट

कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब पचमढ़ी में इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। होटल, रेस्तरां और टैक्सी संचालकों के लिए यह सीजन मुनाफे वाला साबित हो रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पर्यटकों की आवक से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। प्रशासन ने भी सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया है ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी भीड़

पर्यटन विभाग का अनुमान है कि 25 दिसंबर के बाद भीड़ और बढ़ेगी। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने के कारण परिवार सहित लोग पचमढ़ी का रुख करेंगे। ऐसे में जिन लोगों ने पहले से बुकिंग नहीं कराई है, उन्हें ठहरने और घूमने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाकर आएं।