‘धुरंधर – 2’ की रिलीज डेट हुई कंफर्म, तेलुगु में भी बनेगा डब वर्जन

Dhurender Part -2 : रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। हिंदी भाषी क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिण भारत में भी फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इसी सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने अब इसके सीक्वल यानी ‘धुरंधर 2’ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। फिल्म का दूसरा भाग अब हिंदी के साथ-साथ तेलुगु भाषा में भी एक साथ रिलीज किया जाएगा।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर 2’ का तेलुगु डब वर्जन 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। यह वही तारीख है जब फिल्म का हिंदी वर्जन भी रिलीज किया जाना है। यानी अब दक्षिण भारत के दर्शक भी उसी दिन फिल्म का आनंद ले सकेंगे, जिस दिन हिंदी पट्टी के दर्शक इसे देखेंगे।
डिस्ट्रिब्यूटर्स की सलाह पर बदली रणनीति
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि निर्माताओं ने पहले ‘धुरंधर 2’ के तेलुगु वर्जन को 19 दिसंबर को रिलीज करने की योजना बनाई थी। हालाकि, डिस्ट्रिब्यूटर्स से मिले फीडबैक के बाद इस फैसले को बदल दिया गया। वितरकों का मानना था कि हैदराबाद और तेलंगाना के बड़े शहरों में दर्शक ओरिजिनल हिंदी वर्जन देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
वे डबिंग के कारण फिल्म की क्वालिटी या संवादों के प्रभाव में कोई कमी नहीं चाहते। इसी को ध्यान में रखते हुए अब दोनों भाषाओं में फिल्म को एक साथ 19 मार्च 2026 को रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की सुनामी
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ कमाई के मामले में सुनामी साबित हुई है। फिल्म के प्रति दर्शकों का क्रेज रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े इसकी सफलता की कहानी खुद बयां कर रहे हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार:
  • पहले हफ्ते की कमाई: 207.25 करोड़ रुपये
  • दूसरे हफ्ते की कमाई: 253.25 करोड़ रुपये (22.20% की बढ़ोतरी)
  • तीसरा शुक्रवार: 22.5 करोड़ रुपये
  • तीसरा शनिवार: 34.25 करोड़ रुपये
  • तीसरा रविवार (17वां दिन): 38.50 करोड़ रुपये
इन आंकड़ों को मिलाकर फिल्म का 17 दिनों का कुल कलेक्शन अब 555.75 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
फिल्म की स्टारकास्ट
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के अलावा कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सौम्या टंडन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में हैं। मल्टी-स्टारर कास्ट और दमदार कहानी के कारण ही फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है।